सीतापुर: यूपी के सीतापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कथित नागा साधु ने मंदिर के अंदर घुसकर जमकर आतंक मचाया है। नागा साधु ने मंदिर के अंदर पुजारी पर फरसे से हमला किया। नागा साधु ने पुजारी के प्राइवेट पार्ट पर भी कई वार किए और त्रिशूल से पीटा। इस घटना में पुजारी घायल हुए हैं और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कहां का है मामला?
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के शाह महोली शिव मंदिर का है। ये घटना पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। वायरल वीडियो में दिख रहा नवयुवक अपने आप को नागा बाबा बताता है और पुजारी पर ताबड़तोड़ कई हमले करता है। पुजारी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कथित युवा नागा साधु ने पुजारी के गुप्तांग पर लगातार प्रहार किए, जिससे पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
यह वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है। यह घटना देहात कोतवाली चौकी शाहमहोली के अंतर्गत स्थित एक मंदिर की है।
पुलिस ने क्या कहा?
घटना को लेकर देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह का कहना है कि हमला करने वाले कथित युवा नागा साधु की पहचान नहीं हो पाई है। उसके मोबाइल नंबर से उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही वीडियो में दिख रहे लोगों की भी तलाश की जा रही जा रही है, जिससे कथित युवा नागा साधु की पहचान हो सके।
हालांकि मंदिर के पुजारी ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है। बताते चलें कि कोतवाली पुलिस पहले इस मामले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास कर रही थी लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस हरकत में आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागा साधु और पुजारी शैलेश सिंह के बीच पहले कुछ बहस हुई, जिसके बाद नागा साधु ने अचानक फरसे से हमला कर दिया। मंदिर शाहमहोली चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। वहीं घटना को लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है