Breaking News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक करीबी सलाहकार ने भारत को लेकर तंज कस कहा कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए….भारत को 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी भी मिली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक करीबी सलाहकार ने भारत को लेकर तंज कसा है. उसने कहा है कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए. द गार्जियन‘ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के सहयोगी स्टीफन मिलर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत, रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. यहां तक की भारत को 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी भी मिली है.

व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे प्रभावशाली सहयोगियों में से एक, स्टीफन मिलर ने कहा, ”ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत का रूस से तेल खरीदकर युद्ध को फंड करना स्वीकार्य नहीं है.”

भारत को मिली 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी

मिलर ने कहा, “लोग यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि रूसी तेल खरीदने में भारत, चीन के साथ जुड़ा हुआ है. यह भी हैरान करने वाला है.” हालांकि रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका की धमकियों के बावजूद भारत मॉस्को से तेल खरीदना जारी रखेगा. वहीं यह भी दावा किया गया है कि अगर भारत ने ट्रंप की बात नहीं मानी तो उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. 

भारत पर दबाव बनाने की कोशिश में है अमेरिका

भारत और अमेरिका के बीच अभी तक ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पायी है. इसको लेकर दोनों ही देशों के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है. इस बीच ट्रंप ने भारत पर दबाव बढ़ाने के लिए 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. उन्होंने 31 जुलाई को इसकी घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा के एक हफ्ते बाद से लागू होगा. अमेरिका चाहता है कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर में रियायत दे और इसको लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करे, लेकिन भारत इसको लेकर तैयार नहीं है. इसी वजह से दोनों देशों के बीच ट्रेड डील का मामला अटका हुआ है. ट्रंप बार-बार धमकी देकर भारत पर दबाव बना रहे हैं.

 

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तंज के लहजे में कहा, कुछ लोग सत्ता साझा करने पर सहमत नहीं होते हैं। जानें ओर क्या क्या कहा

दिल्ली: कर्नाटक में शीर्ष पद को लेकर अपने बॉस  मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ खींचतान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *