हापुड़ः यूपी के हापुड़ में नेशनल हाईवे 9 पर स्थित एक रेस्टोरेंट पर शुक्रवार दोपहर को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जिसमें एक रेस्टोरेंट के बाहर दो महिलाएं आपस में मारपीट करती हुई नजर आई, तो वही उनके बीच मौजूद एक व्यक्ति असहज स्थिति में दोनों का बीच बचाव करता नजर आ रहा है। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर ही चलता रहा।
रेस्टोरेंट पर पति की प्रेमिका को पीटा
रेस्टोरेंट परिसर में ड्रामा शुरू होते ही रेस्टोरेंट के कर्मचारी बाहर आ गए , जिन्होंने हंगामा कर रहे तीनों लोगों को वहां से दूर जाने के लिए कहते हुए रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों महिलाएं रुकने का नाम नहीं ले रही थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट पर एक व्यक्ति एक महिला के साथ पहुंचा था। इनके पीछे-पीछे एक अन्य महिला पहुंच गई और कुछ ही देर में रेस्टोरेंट परिसर में घमासान शुरू हो गया।
रेस्टोरेंट परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा
दरअसल, पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपनी कथित प्रेमिका के साथ नेशनल हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि पीछे से इस व्यक्ति की पत्नी मौके पर पहुंच गई और अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद रेस्टोरेंट परिसर में ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।
प्रेमिका को जड़े थप्पड़
हंगामा करने के दौरान रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उन्हें रेस्टोरेंट परिसर से बाहर निकाल दिया और दूर जाने को बोलते हुए आपस में ना उलझने की बात कही। लेकिन अपने पति को अन्य महिला के साथ देखकर पत्नी बेहद आक्रोशित हो गई। जिसने कभी बाल पड़कर तो कभी कपड़े पकड़ कर महिला में कई चांटे जड़ दिए और मारपीट की। अपनी प्रेमिका और पत्नी के बीच फंसे इस व्यक्ति ने कई बार दोनों को अलग-अलग करने की कोशिश की लेकिन मौके पर उसकी एक न चल रही थी।
हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल
हाई वोल्टेज ड्रामे की तस्वीर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश यादव का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान पुलिस द्वारा लिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने के बाद इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जाएगी।