कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार की देर रात से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जारी एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ़ इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं। कुलगाम में शुक्रवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब सुरक्षाबलों से बचने के लिए आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अबतक जारी है।
शुक्रवार से जारी है मुठभेड़
इससे पहले, अनंतनाग में आतंकियों के तीन मददगारों को हथियारों के एक जखीरे के साथ पकड़ा गया और पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले के षडयंत्र को विफल बनाने का दावा किया गया है। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार की शाम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के अक्खाल, देवसर इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। कहा गया है कि इस क्षेत्र में तीन से चार आतंकियो को देखा गया था।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया और जैसे ही वह गांव के बाहरी छोर पर जंगल की तरफ बढ़ने लगे तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी।