
झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें अब तक 18 कांवड़ियों की मौत हो गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवड़ियों से भरी बस दुमका में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान कांवड़ियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई.
हालांकि, सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर 18 कांवड़ियों की मौत की जानकारी दी है. उन्होने एक्स पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें”
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
बस के परखच्चे उड़ गए
देवघर में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से निकाल कर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री बिहार के बेतिया और गयाजी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे पर मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई.
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
इस घटना को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख जाहिर किया और एक्स पर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मौत की बहुत दुखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”
RB News World Latest News