बिहार की राजधानी पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार को कॉल किया और मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द बनाने को लेकर के धमकी दी. धमकी मिलने के बाद इस मामले में प्रखंड सचिव संदीप कुमार ने पटना के एससी-एसटी थाने में भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि विधायक की धमकी से उनको डर लग रहा है. ऐसे में उनको सुरक्षा प्रदान की जाए.
कॉल करने वाले ने कहा कि मैं भाई वीरेंद्र जी बोल रहा हूं. पहले उनका फोन मेरे पास आया, जिसके कारण मैंने उनको पहचान में भूल कर दिया. पूरा पता पूछने पर वह जूता मारने जैसे शब्द का उपयोग कर धमकी देने लगे और अंत में दूसरा कुछ भी हो सकता है, कह कर धमकी दिए. भाई वीरेंद्र वर्तमान में मनेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं.
मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर किया था फोन
पंचायत सचिव संदीप कुमार ने इस बात की भी जानकारी दी कि मैंने उनसे पूछा कि क्या काम है? तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि रिंकी देवी के पते का मृत्यु प्रमाण पत्र अब तक क्यों नहीं बना है? संदीप कुमार ने अर्जी में कहा कि मुझे उनकी धमकी से असुरक्षा का आभास हो रहा है. भाई वीरेंद्र के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की कार्यवाही की जाए.
एससी-एसटी थाने में दी गई अर्जी
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर मनेर से आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र, पंचायत सचिव से बात कर रहे हैं और उनका लहजा काफी तल्ख है. भाई वीरेंद्र के साथ बातचीत के दौरान पंचायत सचिव भी बातें कर रहे हैं. हालांकि TV9 डिजिटल इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन अब पंचायत सचिव के द्वारा एससी-एसटी थाने में दी गई अर्जी के बाद राज्य की राजनीति में यह मामला जोर पकड़ सकता है.