मेष (Aries)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. व्यापार में लगन और समयवद्ध तरीके से कार्य करें. अपने धैर्य को न खोए. बधाएं दूर होगी. वाहन धीमे चलाएं. दुर्घटना हो सकती है. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में नए दायित्व मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. पत्रकारिता के क्षेत्र में संलग्न लोगों को सरकार से सहयोग प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि कम रहेगी. विद्यार्थियों का मन इधर उधर की बातों में अधिक रहेगा. कार्य क्षेत्र में आप कोई ऐसा नया कार्य न करें जिससे आपके मान सम्मान को नुकसान पहुंचे. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
वृषभ (Taurus)
आज अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में शत्रु एवं विरोधियों से विशेष सावधान रहें. कार्य क्षेत्र में सामान्य संघर्ष की पश्चात कुछ रुके हुए कार्य बनेंगे. आप असमंजस से वाली परिस्थितियों में धैर्य पूर्वक कार्य करें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है. नौकरी में नौकर चाकर का सुख को बढ़ेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अत्यधिक विलंब होने से मन उदास रहेगा. राजनीति में आप जिस व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करते है वही व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. व्यापार नए सहयोगियों के सहयोग से व्यापार में उन्नति लाभ प्राप्त होगा. कोर्ट कचहरी की भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा.
उपाय :- आज तुलसी जी के पौधे को पांच चम्मच दूध चढ़ाएं और एक देशी घी का दीपक जलाएं.
मिथुन (Gemini)
आज शत्रु या विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. आप पर लगा झूठा आरोप हट जाएगा. आप पूर्ण रूप से सही सिद्ध होंगे. रोजी रोजगार में उन्नति होगी. व्यापार में समय दें. लाभ होगा. किसी व्यक्ति की किसी अन्य से धन लेकर मदद करने से बचें. नाना नानी , दादा दादी आदि से मनचाहा उपहार मिलेगा. खेल कूद के क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को सुख सुविधा के संसाधन प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी.
उपाय :- सुंदर वस्त्र , सेंट और आभूषण उपहार में नहीं देने चाहिए.
कर्क (Cancer)
आज दिन की शुरुआत किसी तनाव के साथ होगी. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में कश्मकश की स्थिति बनी रहेगी. आप अपने धैर्य को बनाए रखें. अन्यथा बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. लोगों को अपने कार्य के साथ अन्य नई जिम्मेदारी और मिल सकती है. शासन सत्ता में बैठे लोगों को आप प्रत्यारो का शिकार होना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि कम रहेगी. इधर-उधर अधिक रहेगी. नवनिर्माण की योजना सफल होगी. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ सकता है. व्यवसाय में जोखिम लेने से बचें. अन्यथा बड़ी हानि संभव है.
उपाय :- आज अपने रक्त संबंधियों से बराबर बराबर भाग में चांदी लेकर चलते पानी में बहाएं.
सिंह (Leo)
आज परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नौकरी में नवीन दायित्व के मिलने से योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. व्यापार में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपके नेतृत्व की सराहना होगी. नए व्यापार अथवा उद्योग धंधे को शुरू करने की योजना सफल होगी. कला, अभिनय, खेल ,विज्ञान की दुनिया में संलग्न लोगों को सरकार से महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त होगा. जेल में बंद लोगों को कारागार से मुक्ति मिलेगी. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है.
उपाय :- एक चार मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में शुद्ध एवं सिद्ध कर धारण करें.
कन्या (Virgo)
आपके साहस व पराक्रम के बल पर कोई जोखिम पूर्ण कार्य करने में सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक संघर्ष हो सकता है. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बनेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उच्च सफलता व सम्मान मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार से जुड़े हुए व्यक्तियों को अचानक धन लाभ होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता एवं सम्मान मिलेगा. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
उपाय :- छोटे छोटे बच्चों को खीर बांटे.
तुला (Libra)
आज कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता बनी रहेगी. राजनीति में जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा. लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. नौकरी में वाहन सुख बढ़ेगा. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य से घर से दूर रहना पड़ सकता है. अपने कार्य को स्वयं ही करें. किसी अन्य के भरोसे छोड़ने पर आपका कार्य बिगड़ सकता है. जमीन जायदाद के पुराने मामले में लाभ होगा. जो लोग जीवनसाथी के गुजर जाने से अकेले रह गए उनका पुन: विवाह हो सकता है. किसी समस्या के कारण जमीन बेचनी पड़ सकती है .
उपाय :- आज श्री हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. विदेश यात्रा की कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. नया व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा. घर की साज सज्जा पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. परिवार में अपनी वाणी और क्रोध पर संयम रखें. अन्यथा परिवार में अकारण झगड़ा बढ़ सकता है. कोर्ट कचहरी के पुराने मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. सामाजिक कार्यों में सक्रियता बढ़ेगी.
उपाय:- आज श्री हनुमान जी को मीठा पान और नारियल अर्पित करें.
धनु (Sagittarius)
आज किसी नवीन कार्य शुरुआत होगी. समाज में अपमानित होना पड़ सकता है. आपकी भोग विलास में रुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपका मन कम लगेगा. आप अपना कार्य को छोड़कर घूमते रहेंगे. परिवार में अकारण वाद विवाद हो सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में डिमोशन हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके खिलाफ आ सकता है. आपको जेल में जाना पड़ सकता है. रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ेगा.
उपाय :- आज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं शिवजी की पूजा करें.
मकर (Capricorn)
आज आय कम व्यय अधिक होगा. किसी विवाद में न पड़ें. उनका जल्दी समाधान करने का प्रयास करें इष्ट मित्रों के साथ साझेदारी में कोई कार्य न करें. अपने बलबे पर कार्यक्षेत्र में अंतिम निर्णय लें. विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कार्य क्षेत्र में कोई फेर बदल करने के संकेत प्राप्त हो रहे है. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. अपने धैर्य को कम न होने दे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. नौकरी में उन्नति के संकेत मिलेंगे. किसी मामले में आप हारी हुई बाजी जीत जाएंगे. व्यापार में पिता से विशेष सहयोग मिलेगा. सामाजिक कार्य में आपके नेतृत्व की प्रशंसा होगी. यात्रा करते समय अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना घातक सिद्ध हो सकता है.
उपाय:- आज एक पानी वाला नारियल मौली में बांध कर गणेश जी को अर्पित करें.
कुंभ (Aquarius)
आज नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्य की बाधा पिता अथवा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ से सहयोग प्राप्त होगा. किसी व्यापारिक क्षेत्र में धैर्य और लगन के साथ कार्य करें. उन्नति के साथ प्रगति होगी. कृषि कार्य में आई दूर होगी. किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा करने से बचें. नवीन वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. राजनीति में उच्च पद एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
उपाय :- आज श्री विष्णु जी की पूजा करें. श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
मीन (Pisces)
आज राजनीति में विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. पुराने मुकदमे में जीत हासिल होगी. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपनी गुप्त नीति में सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. भवन निर्माण के कार्य में संलग्न लोगों को सफलता और सम्मान मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता और पुरस्कार मिलने के योग हैं. नाना पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. व्यापारिक यात्रा सफल रहेगी. परिवार के साथ किसी पर्यटक स्थल के भ्रमण हेतु जा सकते है. विद्यार्थियों को शुभ समाचार प्राप्त होगा. पुरानी सभी समस्याएं सुलझ जाएगी. तथा सफलता के स्रोत खुलने की प्रबल संभावना है.
उपाय:- आज पीपल के पांच वृक्ष लगाएं और उन्हें पोषित करें.