Breaking News

उत्तर प्रदेश: औरैया से पुलिस ने एक बैरियर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उसके 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

उत्तर प्रदेश के औरैया के दिबियापुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना दिबियापुर और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में हाईवे किनारे लगे मेटल क्रैश बैरियर चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर किया. इसके साथ ही चोरी किया गया माल और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी बरामद कर ली है.

ये मामला थाना दिबियापुर क्षेत्र का है. 17 जुलाई को अधिशासी अभियंता (executive engineer) ने थाना पुलिस को सूचना दी थी कि समाधान पुरवा से मेडिकल कॉलेज होते हुए ककोर-कंचौसी मार्ग पर लगे करीब 600 मीटर लंबे मेटल क्रैश बैरियर चोरी हो गए हैं. इस पर थाना दिबियापुर में केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में स्वाट, सर्विलांस और थाना दिबियापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 26 जुलाई को कानपुर नगर के परम पुरवा स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी कर गैंग के 09 सदस्यों को गिरफ्तार किया.

बैरियर खोलते और चोरी का माल बेच देते

आरोपियों के पास से 65 साबुत और 380 टुकड़े मेटल क्रैश बैरियर, एक डीसीएम ट्रक, एक स्कूटी और एक यामाहा R-15 बाइक बरामद की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग का मास्टरमाइंड विनोद उर्फ वीके है, जो चोरी की योजना बनाता और रेकी कराता था. आरोपी निजामुद्दीन ने बताया कि ट्रक उसका है और वह साथी विनोद और ऋषभ के साथ मिलकर बैरियर खोलते और चोरी का माल बेच देते थे.

कई जगह से चोरी कर चुके हैं बैरियर

आरोपियों ने कबूल किया हैं कि इससे पहले उरई के टोल प्लाजा, रिलायंस क्रॉसिंग, सेंगुर नदी पुल और अंडरपास से भी दर्जनों बैरियर वह चोरी कर चुके हैं. चोरी का माल फैक्ट्री में बेचकर आपस में पैसा बांटा जाता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी विनोद सोनकर, निजामुद्दीन मंसूरी, विशाल संखवार, ऋषभ सोनकर, नीशू सोनकर, शिवा पाल, मनीष कुमार, अभिषेक संखवार और प्रदीप उर्फ छोटू समेत सभी कानपुर देहात के रहने वाले हैं. इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी औरैया ने पूरी टीम को 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस अब एक फरार आरोपी की तलाश और मामले की गहन जांच कर रही है.

 

About Manish Shukla

Check Also

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में दो ननों समेत तीन लोग गिरफ्तार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कथित मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *