Breaking News

UP:-उन्नाव पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ देश की पहली AI यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन

उन्नाव पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, देश की पहली AI यूनिवर्सिटी का किया लोकार्पण कर बोले-8 साल पहले कोई उत्तर प्रदेश में निवेश नहीं करना चाहता था

ख़बर उन्नाव से है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव पहुंचे और देश की पहली AI यूनिवर्सिटी का लोकार्पण किया। सांसद साक्षी महाराज ने चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर सीएम को देकर मंच पर स्वागत किया। सीएम ने कहा कि कोई भी यूनिवर्सिटी, सोसायटी या देश हो जो समय से तेज चलेगा वही प्रगति के द्वार खोलेगा। सीएम ने चांसलर सतनाम सिंह संधू और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और उन्नाव वासियों का अभिनंदन किया। बोले शिक्षा में नई क्रांति लाने वाली यूनिवर्सिटी आपको मिली है। ये छात्र सौभाग्यशाली हैं, जिन्होंने पहले साल में एडमिशन लिया है। हमारी सरकार ने 2020 में एक व्यवस्था बनाई कि हम डिजिटली सक्षम बनाने के लिए युवाओं को टेबलेट या स्मार्टफोन देंगे। अब तक 60 लाख युवाओं को सुविधा दी है और 2 करोड़ का लक्ष्य है। उप्र का युवा प्रतिभा और ऊर्जा से भरपूर है।

बता दे कि उन्होंने छात्रों से कहा जहां अनुशासन खत्म होता है वहां दुस्साशन शुरू होता है। दुस्साशन महाभारत का कारण बनता है और महाभारत सिर्फ विनाश लाता है। एक संस्कारवान युवा ही देश के विकास में सहायक होता है। नींव के पत्थर दिखाई नहीं देते लेकिन उन्हीं पर निर्माण होते हैं। आप उस नींव के पत्थर के भागीदार बनने जा रहे हैं। 8 साल पहले न बेटी सुरक्षित थी न व्यापारी याद करिए 8 साल पहले कोई उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहता था। कोई सुरक्षित नहीं था न बेटी सुरक्षित थी न व्यापारी। उपद्रव के माहौल में बेहतर भविष्य का निर्माण नहीं हो सकता। भविष्य के सुनहरे सपने नहीं बुने जा सकते। इसके लिए उमंग का माहौल बनाना पड़ेगा। हमें उसके लिए बेहतरीन कानून चाहिए। आज उप्र में वैसा ही माहौल है। आज उसी का परिणाम है कि 45 लाख करोड़ के निवेश मिले हैं। 15 लाख करोड़ के प्रस्ताव को जमीन पर उतारा गया है। पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी की चपेट में थी तब हमने पीएम के नेतृत्व में देश के अंदर नेशनल एजूकेशन सिस्टम को लागू करने की तैयारी चल रही थी और उसे लागू भी कर दिया गया। हर जिले में एजूकेशन सिस्टम में अच्छी रैकिंग लेने के लिए एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है। यूपी के दो विवि को ए प्लस रैंकिंग मिली है। ग्रामीण क्षेत्र है तो 50 एकड़ और शहरी क्षेत्र है तो 20 एकड़ जमीन पास करेंगे। पिछले 8 साल में 23 नए विवि बने हैं। अच्छा करने की तमन्ना के साथ प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है। जिन कमिश्नरी में जहां विवि नहीं हैं वहां भी हमने 6 विवि बनाए हैं। उन्नाव की जब हम बात करते हैं तो इसे साहित्यिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक द्रष्टि से कलम और कौशल के लिए जाना जाता है। इस जिले को मां गंगा के आशीर्वाद और चंद्रिका देवी मंदिर जैसी पावन धार्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने राजा राव राम बक्श सिंह को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कहा कि यह वही धरती है जहां से ब्रिटिश शासन के विरुद्ध क्रांति की ज्वाला फूटी थी। इस जिले में देश की पहली एआई आधारित यूनिवर्सिटी की स्थापना, शिक्षा के नए युग की शुरुआत है। कुशीनगर में हम एक कृषि विश्व विद्यालय का निर्माण करने जा रहे हैं। लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2500 करोड़ रुपये की लागत से 63 एकड़ में इस यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ है। इस अत्याधुनिक और स्मार्ट कैंपस में वैश्विक स्तर की सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर हैं। योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी में एसएएस और केपीएमजी के सहयोग से स्थापित दो एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) और सेंटर फॉर यूनिवर्सल बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप (क्यूब) का भी उद्घाटन किया।उद्घाटन समारोह में यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, टेक्नोलॉजी एवं निवेश मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, सांसद (राज्यसभा) और चांसलर सतनाम सिंह संधू, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज, यूनिवर्सिटी के एमडी जय इंदर सिंह संधू और प्रो-चांसलर प्रो. हिमानी सूद सहित देश-विदेश की 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद हैं।

*संबोधन – योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश*

 

*उन्नाव से तारिक निज़ामी की रिपोर्ट*

About Tarik

Tarik
Additional Reporter Mo. No.-: 9628010100 Gmail Id:-Traijeans9628@gmail.com Contact for Advertisement. Contact for news update at your location. We are with you 24×7 hours.

Check Also

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आणंद जिले के नावली दहेमी रोड पर 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) लीडरशिप एकेडमी के आधुनिक भवन का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को आणंद जिले के नावली दहेमी रोड पर 5 करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *