महिला ने अपने पति और जेठ के खिलाफ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने पति, जेठ और नननोई की करतूतों की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
साहब! मेरा पति ही नहीं, जेठ और ननदोई भी रोज मेरे साथ… इतना कहते ही एक विवाहिता फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस ने उसे आराम से कुर्सी पर बैठाया. फिर कहा कि चलो हमें पूरी बात बताओ. तब जो कुछ भी महिला ने अपने साथ हुई आपबीती सुनाई, पुलिस भी सन्न रह गई. महिला ने बताया कि उससे ससुराल में रेप किया जाता है. मारपीट तो आम सी बात हो गई है. ससुराल वाले उल्टा उसी को खरी-खोटी सुनाते हैं. दिल को झकझोर देने वाली ये घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है.
पति, जेठ और ननदोई, कोई किसी से कम नहीं
एसएसपी ऑफिस में शिकायत पत्र देने के बाद महिला ने कहा कि मेरा पति मेरे साथ गलत-गलत काम करता है. साथ ही, उसने आरोप लगाया कि उसका जेठ भी उसके साथ दुष्कर्म करता है. वह जबर्दस्ती करता है. महिला ने आरोप लगाया कि ननदोई भी किसी से कम नहीं है. वो भी उसके साथ अश्लील हरकतें करता है. उसने कहा कि मेरे साथ लगातार गलत हो रहा है. शिकायतों पर जब परिवार में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं आपके पास आई हूं, ताकि मुझे न्याय मिल सके.
शादी के बाद से ही शुरू हो गई थी प्रताड़ना
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मेरी शादी के पांच साल हो गए हैं. शादी के बाद से ही प्रताड़ना हो रही है. महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उसका निजी संबंधों वाला वीडियो बना लिया है. उस वीडियो को वो अपने दोस्तों को दिखाता है. मैंने जब घरवालों को यह बात बताई तो उसने उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पति कहता है कि इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. बोली- काफी समय तक तो मैं चुप रही. पर कितना चुप रहती? बर्दाश्त की हद पार हो चुकी थी. मेरी कोई नहीं सुनता था. रोज-रोज मैं घुटती जा रही थी. हिम्मत करके मैं यहां आई हूं. मैं जानती हूं कि पुलिस मेरे साथ न्याय करेगी.