भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि दिल्लीवासी महिलाओं को फ्री बस सेवा मिलती रहेगी. सुनीता केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा की प्रवक्ता और विधायक शिखा रॉय ने कहा है कि सुनीता केजरीवाल का महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा पर शर्तें लगाने का ब्यान पूरी तरह झूठा है.
उन्होंने कहा कि हर राज्य अपने राज्य के नागरिकों को फ्री सुविधा देता है और दिल्ली में भी सभी दिल्लीवासी महिलाओं को फ्री बस सेवा मिलती है मिलती रहेगी.
शिखा रॉय ने कहा है दिल्ली कमेटी नियम बना रही है और जल्द महिला सम्मान राशि महिलाओं को मिलनी शुरू होगी पर भाजपा की 5 माह की सरकार पर सवाल उठाने से पहले बेहतर होता. सुनीता केजरीवाल यह बताती कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह की महिला सम्मान राशि कब से देगी. सुनीता केजरीवाल बताएं कि साढे तीन साल बाद भी पंजाब की महिलाओं को सम्मान राशि क्यों नहीं दे रही?
भाजपा ने सुनीता केजरीवाल पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि आज यह देख कर अच्छा लगा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के तीज समारोह में अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्य अतिथि के रूप में भेज कर अंततः स्वीकार कर लिया कि उनकी पार्टी एक परिवारवादी पार्टी है और सुनीता केजरीवाल उनकी उत्तराधिकारी हैं.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल चाहते तो इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को, पूर्व डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान या पूर्व महापौर डॉ शैली ओबेरॉय को भी मुख्य अतिथि रखवा सकते थे पर उन्होने अपनी पत्नी को चुन स्वतंत्र महिला सशक्तिकरण का अपमान किया.
शिखा रॉय ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि अपने पति की तरह सुनीता केजरीवाल ने झूठ एवं भ्रम फैलाते हुए अपना पहला राजनीतिक भाषण दिया.
दिल्ली की महिलाओं को जारी रहेगी फ्री बस सेवा
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया था कि दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा को लेकर बदलाव किया गया है. मुफ्त बस यात्रा के लिए वर्तमान गुलाबी टिकट प्रणाली को जल्द ही गुलाबी पास से बदल दिया जाएगा, जो केवल दिल्ली की महिला निवासियों के लिए है.
उन्होंने कहा था कि यह बदलाव सिर्फ दिखावटी नहीं है. नई प्रणाली में पात्रता की शर्तें अधिक सख्त होंगी: केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही इसका लाभ मिलेगा, तथा इसका लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द, हम दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा हेतु गुलाबी टिकट की जगह गुलाबी पास शुरू करेंगे. हालाँकि, यह मुफ्त यात्रा केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही उपलब्ध होगी.