Breaking News

Bihar Police Constable Recruitment\: बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर वैकेंसी निकली, 12वीं पास अभ्यर्थी 21 जुलाई से 20 अगस्त कर आवेदन कर सकते हैं

12वीं पास युवाओं और छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है. केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) बिहार ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों पर चयन कैसे किया जाएगा.

Bihar Police Constable Driver Recruitment 2025: क्या होनी चाहिए योग्यता व उम्र?

बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आवेदक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

Bihar Police Constable Driver Bharti 2025: कितनी है एप्लीकेशन फीस?

जनरल और ओबीसी श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 675 रुपए है. वहीं एससी व एसटी कैटेगरी के आवेदकों को 180 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क के अलावा निर्धारित बैंक शुल्क भी आवेदकों को देना होगा.

Bihar Police Constable Driver Bharti 2025 How to Apply: ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए ड्राइवर कांस्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
  • मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025: कैसे होगा चयन?

ड्राइवर कांस्टेबल पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, मोटर वाहन दक्षता जांच और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में सफल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

About admin

admin

Check Also

बिहार: खगड़िया जिले में चौथम थाना क्षेत्र के कंकड़ कुड़िया धार में चार बच्चे नहाते समय लापता

बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना इलाके के कंकड़ कुड़िया धार (बागमती नदी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *