Breaking News

Aaj Ka Rashifal 22 July: जानिये आज पंचांग एवं गृह नक्षत्रो के अनुसार आपके लिए कैसा रहेगा दिन, और किन उपायों से इसे बेहतर बना सकते है, जानने के लिए पढ़े

मेष (Aries)

आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश भ्रमण का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. खेलकूद प्रतियोगिता क्षेत्र में ख्याति मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों का वरदहस्त बना रहेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. घर एवं व्यावसायिक स्थल की आर्थिक सुविधा पर अत्यधिक ध्यान रहेगा. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की चारों ओर प्रशंसा होगी. विरोधियों की गतिविधियों से सावधान रहें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपनी कार्य योजनाओं को विस्तार देने की आवश्यकता रहेगी. परिश्रम से पीछे न रहे. सफलता मिलेगी.

उपाय :- आज किसी को सिले हुए वस्त्र आभूषण उपहार देने से बचें.

वृषभ (Taurus)

आज ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का बुलावा आएगा. मनोरंजन संबंधी सामग्री का निर्माण करने वाले लोगों को उन्नति साथ सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. आर्थिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिलेगी. निर्माण संबंधी कार्य में संलग्न लोगों को अपेक्षा से अधिक सफलता मिलेगी. विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने जाने का अवसर प्राप्त होगा. भोग विलास में रुचि अधिक रहेगी.

उपाय :- आज शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का तीन वार पाठ करें.

मिथुन (Gemini)

आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों को विशेष सहयोग मिलेगा. सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत लोगों को धन लाभ एवं सम्मान प्राप्त होगा. सरकार की नीतियों के निर्धारण कर क्रियान्वयन में आपकी अहम भूमिका रहेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों की कार्यशैली पूरी कंपनी में सराहना होगी. मनचाहा कार्य करने का अवसर मिलेगा. नए उद्योग धंधे अथवा व्यापार को शुरू करेंगे. कार्यक्षेत्र में आप अपने मन को अपने लक्ष्य पर ही लगाए रखना होगा. अन्यथा आपका जरा सा मन लक्ष्य से भटक सकता हैं. आप बाद ही महत्वपूर्ण अवसर अपने हाथ से गवार चुके होंगे.

उपाय :- आज श्री हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाएं.

कर्क (Cancer)

आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आने से मन खिन्न हो सकता है. भूमि ,भवन, वाहन के क्रय विक्रय कर में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. सामाजिक कार्यों में भागीदारी करेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा प्रतियोगिता से संबंधित समस्या से छुटकारा मिलेगा. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. कोर्ट कचहरी मामले में आपकी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. सजग एवं सावधान रहें. नवीन व्यापार अथवा उद्योग शुरू करने की योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. किसी के बहकावे में ना आएं.

उपाय :- एक ओपल रत्न दास रत्ती का चांदी में बनवाकर धारण करें.

सिंह (Leo)

आज कार्यक्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा. बार-बार मन में कुछ अनहोनी घटने का पर बना रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में फिर भी अच्छे से करें. अन्यथा आपको धन हानि उठानी पड़ सकती है. अथवा जेल जाना पड़ सकता है. आपके साथ ऐसा हो सकता है कि आज ही आपकी नौकरी लगी हो और आज ही मालिक ने आपको नौकरी से निकाल दिया. आप अपने मन में नकारात्मकता हावी न होने दे. अपने इष्ट देव की प्रार्थना करते रहे. गंभीर समस्या यदि आने वाली होगी तो वह सूक्ष्म रूप से आकर चली जाएगी. व्यापार में सरकारी नियम कायदा में उलझे रहेंगे .

उपाय :- अपने कुल खानदान की रीति रिवाज को मानें.

कन्या (Virgo)

आज सजने संवरने में अधिक अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में सुख सुविधा प्राप्त होगी. किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है. मनोरंजन के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उच्च सफलता और सम्मान मिलेगा. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. वस्त्र उद्योग धंधे में लगे लोगों की उन्नति और प्रवृत्ति होगी. नौकरी में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नए व्यापार शुरू कर सकते हैं. निर्माण संबंधी कार्य प्रगति पर रहेगा.

उपाय :- सूर्य से संबंधित कोई वस्तु मुफ्त में ना लें.

तुला (Libra)

आज पहले किए गए प्रयासों का लाभ प्राप्त होगा. अपने ऊपर अधिक भरोसा रखें. कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य का संचालन करना शुभ रहेगा. साझेदारी रूप में व्यापार के योग बन सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार करने से नई आशा की किरण जागेगी. इधर-उधर की बात तो में न उलझे. विरोधियों के साथ सावधानी पूर्वक व्यवहार करें. विवाद का कारण बन सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके भाग्य का सितारा चमकेगा. परीक्षा प्रतियोगिता का परिणाम अनुकूल रहेगा.

उपाय :- आज श्री गणेश चालीसा का पाठ करें. गणेश जी के मंत्र का 108 बार जाप करें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज कार्यक्षेत्र में संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी. अपनी आत्मविश्वास को कम न होने दे. परिस्थितियां अनुकूल होती चली जाएगी. परोपकार के कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र की दृष्टि से कुछ उतार चढ़ाव रहेगा. व्यापार आजीविका के क्षेत्र में आज अतिरिक्त परिश्रम करने से कार्य व्यापार में सुधार होगा. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे. वह आपकी कमजोरी का लाभ उठा सकते हैं. शिक्षा, आर्थिक, कृषि क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को लाभकारी संभावना रहेगी. नौकरी करने वाले लोगों को उन्नति लाभ होने के योग बनेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी ठीक से करें. अन्यथा आपके लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है. राजनीति में विरोधियों से सावधान रहें.

उपाय:- आज शिवजी का शहद से अभिषेक करें.

धनु (Sagittarius)

आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग के अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों की बाधा दूर होने से मनोबल में वृद्धि होगी. दूर देश के किसी प्रियजन का शुभ समाचार प्राप्त होगा. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. किसी सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कचहरी के मामले में आई बाधा किसी मित्र के सहयोग से दूर होगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. कृषि कार्य में सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. पशुओं के क्रय विक्रय में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. लंबी दूरी की यात्रा या विदेश यात्रा के योग बनेंगे. खेल जगत से जुड़े लोगों को कड़े परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी .

उपाय :- आज गौशाला में जाकर गाय को चारा खिलाएं.

मकर (Capricorn)

आज आपकी आध्यात्मिक कार्यों में अभिरुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. व्यापार में सहोदर भाई बहनों का सहयोग मिलेगा. राजनीति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलेगी. भूमि के क्रय विक्रय से संबंधित परेशानियां सरकारी मदद से दूर होगी. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को उच्च सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. भोग विलास संबंधी वस्तुओं की खरीदारी पर अत्यधिक ध्यान रहेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी.

उपाय:- आज चांदी की चेन गले में धारण करें.

कुंभ (Aquarius)

आज चल रहे समन्वयक कार्य में प्रगति का योग है. समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी. कारोबार में नई योजनाओं से कार्य व्यवसाय में लाभ मिलेगा. विरोधी की गतिविधियों का ध्यान रखें. शत्रु गुप्त रूप से षड्यंत्र रच सकते हैं. उनके विश्वास घात से सतर्क रहें. कार्यक्षेत्र में विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के बनेंगे. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने पर के योग बनेंगे. धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि बढ़ सकती है.

उपाय :- आज हरा रुमाल अपने पास रखें.

मीन (Pisces)

आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक भागदौड़ बनी रहेगी. बने हुए कार्य में यकायक बाधा उत्पन्न हो सकती है. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में आपके एवं आपके उच्चाधिकारी के बीच भ्रम होने से कारण मतभेद हो सकते हैं. लेकिन पत्रकारिता आदि से जुड़े लोगों को यकायक कोई महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. किसी राजनीतिक व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. व्यापार में किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा निर्णय न लें, जिससे आपके व्यापार को बड़ी हानि हो सकती है. आपको महत्वपूर्ण कार्यों को स्वयं करना होगा. किसी अन्य पर भरोसा करना घातक सिद्ध होगा .

उपाय:- आज भगवान शिव माता पार्वती जी की पूजा करें.

About admin

admin

Check Also

Aaj Ka Rashifal 19 July: जानिये आज पंचांग एवं गृह नक्षत्रो के अनुसार आपके लिए कैसा रहेगा दिन, और किन उपायों से इसे बेहतर बना सकते है, जानने के लिए पढ़े

मेष राशि आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आप पार्टनरशिप में किसी बिजनेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *