Breaking News

आज सावन का दूसरा सोमवार, आइए जानते हैं कि कैसे कर सकते हैं भगवान शिव की पूजा…

Sawan Monday: इस समय सावन का पवित्र समय चल रहा है। यह माह भगवान शंकर को अति प्रिय है। कहते हैं कि सावन में हर साल महादेव अपने ससुराल आते हैं। ऐसे में इस दौरान भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। सावन में सोमवार का अधिक महत्व माना जाता है, लोग इस दिन व्रत-पूजन इत्यादि बड़े धूमधाम से करते हैं। इस माह में ही लोग कावंड़ लेकर आते हैं और शिव जी को गंगाजल अर्पित करते हैं। कहते हैं कि सावन के सोमवार को भगवान शिव की उपासना से जातक को रोग, दोष और भय से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं कि भगवान शिव की पूजा कैसे की जानी चाहिए।

सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें, सुबह स्नान आदि से निवृत्त हो गंगाजल छिड़क पूरे घर को पवित्र करें। इसके बाद घर के मंदिर की सफाई करें। फिर सूर्य देव को जल अर्पित करें। शिवलिंग को उत्तर दिशा में स्थापित करें और फिर उसका गंगाजल से अभिषेक करें। अब शक्कर, दही, दूध और घी समेत आदि चीजों से अभिषेक करें। इस दौरान शिव जी के मंत्रों का जाप करें। अंत में गंगाजल से अभिषेक करें। अब शिव जी को चंदन का त्रिपुंड लगाएं। फूलों की माला और बेलपत्र अर्पित करें। वस्त्र, रुद्राक्ष आदि से महादेव का शृंगार करें। दीपक जलाकर आरती करें और शिव चालीसा का पाठ करें। प्रभु को भोग लगाकर लोगों में प्रसाद का वितरण करें। इसके बाद नंदी के बाएं कान में अपने मन की कामना कहें।

सावन सोमवार व्रत के लाभ

सावन के सोमवार व्रत का प्रभाव चमत्कारिक होता है, इस व्रत के करने से जातक के मानसिक रोग ठीक हो जाएते हैं। चंद्र ग्रह मजबूत होते हैं जिससे व्यापार और नौकरी से जुड़ी समस्या दूर हो जाती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। RBNEWS एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

About admin

admin

Check Also

Aaj Ka Rashifal 19 July: जानिये आज पंचांग एवं गृह नक्षत्रो के अनुसार आपके लिए कैसा रहेगा दिन, और किन उपायों से इसे बेहतर बना सकते है, जानने के लिए पढ़े

मेष राशि आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आप पार्टनरशिप में किसी बिजनेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *