Breaking News

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग और आईसीयू पहुंचकर हरदा विस्फोट हादसे में घायल हुए लोगों से भेंट की, परिजनों से भी बातचीत की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाम हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग और आईसीयू पहुंचकर हरदा विस्फोट हादसे में घायल हुए लोगों से भेंट की. मुख्यमंत्री ने घायलों के साथ साथ-साथ उनके परिजनों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान डॉक्टरों से इलाज और अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने मेडिकल अधिकारियों से घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चिकित्सकों से कहा कि घायलों के बेहतर उपचार में कोई कमी नहीं रहना चाहिए.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घायलों को आश्वस्त किया कि उनका अच्छे से अच्छा इलाज होगा। घायलों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हरदा हादसे में घायल श्जितेंद्र, महबूब शाह, महेंद्र कुशवाहा,दिनेश सोनी, राम सजीवन, अमीना, बाबूलाल और शोभाराम से भेंट कर उनके स्वास्थ्य और उपचार का हालचाल लिया.

 

मुख्यमंत्री डॉ यादव के हमीदिया अस्पताल पहुंचने पर हरदा हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है. ये सब शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे.

सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

सीएम मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आगजनी और विस्फोट के मामले में शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उनके लिए इलाज की व्यवस्था कराना प्राथमिकता है.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू, सत्र में शिक्षा से जुड़ा एक नया बिल पेश होगा, वहीं ये सत्र पेपरलेस फॉर्मेट में आयोजित होगा

दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। 8 अगस्त तक चलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *