Breaking News

आज हरियाणा के नूंह में आयोजित होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए क्षेत्र में कई तरह के लगाए प्रतिबंध, सरकार की ओर से नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से बैन

हरियाणा के नूंह में सोमवार को होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने के लिए क्षेत्र में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं और यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिलाधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने रविवार को एक आदेश जारी कर सभी तरह के हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सिर्फ सिख समुदाय के सदस्यों को धार्मिक प्रतीक के रूप में धारण किए जाने वाले म्यान वाले कृपाण को ही इससे छूट दी गई है.

24 घंटे बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

इसके साथ ही एक अधिकारी ने ये भी बताया कि क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है. हरियाणा सरकार ने रविवार को नूंह में न सिर्फ मोबाइल इंटरनेट, बल्कि एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 24 घंटे के लिए सस्पेंड करने का आदेश दिया. ये सेवाएं 13 जुलाई की रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक निलंबित रहेंगी. हालांकि इसमें वॉयस कॉल को छूट दी गई है.

अफवाहों को फैलने से रोकना मकसद

राज्य गृह विभाग के आदेश के मुताबिक इस कदम का मकसद व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए से गलत जानकारी और अफवाहों को फैलने से रोकना है और आंदोलनकारियों या प्रदर्शनकारियों के किसी भी जुटान की जांच करना है जो आगजनी, तोड़फोड़ या अन्य हिंसक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है.

गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी का अकाउंट सस्पेंड

पुलिस के अनुसार, गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक नूंह जिले के पेट्रोल पंपों पर बोतलों जैसे खुले पात्रों में पेट्रोल या डीजल की बिक्री बैन रहेगी. पुलिस ने बताया कि सोमवार को यात्रा के दौरान करीब 2,500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.

रेवासन टोल के पास बैरिकेडिंग की गई

वहीं सोहना के रेवासन टोल के पास बैरिकेडिंग की गई है. नूंह से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों की चेकिंग किए जाने के बाद एंट्री दी जा रही है. ऐसे में नूंह पहुंचने के लिए सोमवार को ऐसी आधा दर्जन बैरिकेडिंग को पार करना होगा. ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले धारा 163 की कई पाबंदियां अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगी. पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की 22 टुकड़ियों की तैनाती की गई है. नूंह में घोड़ा पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की भी तैनाती की गई है.

भारी वाहनों की नूंह में एंट्री बैन

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर एंट्री और एग्जिट पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं. भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. भारी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है. ऐसे में भारी वाहन केएमपी एक्सप्रेस-वे या मुंबई एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही रात के समय नाईट विज़न ड्रोन से निगरानी की जाएगी. भारी वाहनों की नूंह में एंट्री नहीं, पुलिस की तरफ से डायवर्सन रूट जारी किया गया

About admin

admin

Check Also

KARNATAKA: बेलगावी में एक युवा लोक गायक की सिर्फ पांच हजार रुपये के लिए बेरहमी से हत्या, हत्याकांड के मामले में रायबाग पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

कर्नाटक के बेलगावी जिले से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *