Breaking News

साइबर अपराधियों ने झारखंड की सत्ता में भागीदारी निभा रही प्रमुख राजनीतिक झामुमो के आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट @JmmJharkhand को हैक कर लिया

आधुनिक तकनीक के इस दौर में साइबर फ्रॉड और डिजिटल अपराधों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है.आम नागरिकों से लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तक कोई भी इन साइबर ठगों की पहुंच से बाहर नहीं रह गया है. कभी किसी डीजीपी के नाम से फर्जी अकाउंट बनते हैं, तो कभी आईएएस या आईपीएस अधिकारियों की पहचान का दुरुपयोग किया जाता है.

लेकिन इस बार साइबर अपराधियों ने एक नई और गंभीर हरकत को अंजाम दिया है. उन्होंने झारखंड की सत्ता में भागीदारी निभा रही प्रमुख राजनीतिक पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स अकाउंट@JmmJharkhand को ही हैक कर लिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल साइबर हमले का शिकार हो गया, उलूल-जुलूल चीजें पोस्ट हो रही हैं और JMM के आधिकारिक एक्स हैंडल @JmmJharkhand के हैक किए जाने की पुष्टि खुद झारखंड के मुख्यमंत्री, झामुमो पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है.

77b8d01e 5f56 48e8 B23c D66eb8ef54ff

CM हेमंत सोरेन ने झरखण्ड पुलिस से करवाई की मांग की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी शेयर की है कि जेएमएम का आधिकारिक अकाउंट कुछ असामाजिक तत्वों ने हैक कर लिया है. उन्होंने इसे एक गंभीर साइबर अपराध करार देते हुए @JharkhandPolice से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं, उन्होंने @XCorpIndia और @GlobalAffairs को भी टैग करते हुए अपील की है कि वो इस मामले में संज्ञान लें और अकाउंट को सुरक्षित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साइबर अपराध में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा.

झरखण्ड मुक्ति मोर्चा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का यह मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है, और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि राज्य की साइबर सेल और तकनीकी एजेंसियां इस चुनौती से कैसे निपटती हैं. बता दें कि इस से पहले साइबर अपराधियो के द्वारा झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मंजू नाथ भजंत्री का भी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई थी

About admin

admin

Check Also

कर्नाटक: कलबुरगी में बदमाशों ने दिन दहाड़े दोपहर लगभग 12:30 बजे एक ज्वेलरी शॉप लूट ली

कर्नाटक के कलबुरगी में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक ज्वेलरी शॉप लूट ली। घटना शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *