पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जमीन-जायदाद के रजिस्ट्रेशन के लिए एन.ओ.सी. की शर्त ख़त्म करने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा कि किसी भी किस्म की जमीन जायदाद की रजिस्ट्री के लिए सर्टिफिकेट की शर्त को खत्म किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फ़ैसला बड़े जनहित में लिया गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह फैसला इसलिये किया गया है ताकि आम लोगों को किसी भी किस्म की परेशानी न हो. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस फैसले के लिए कानूनी प्रक्रिया की जांच परख पहले ही हो गई है. इसके बारे अन्य विवरण जल्दी साझा किये जाएंगे. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह फैसला आम लोगों के साथ मशवरे के बाद लिया गया और इन लोगों को इसका बड़ा पायदा होगा.
आम लोगों को होगी सहूलियत- भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मौजूदा समय एन.ओ.सी. की उपब्लधता न होने की सूरत में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस कारण ज़मीन-जायदाद के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में रुकावट पैदा होती है, जिससे आम व्यक्ति को मुश्किलें आती हैं.
भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से ज़मीन की रजिस्ट्रेशन के लिए एन.ओ.सी. की शर्त ख़त्म होने के फ़ैसले के लागू होने से लोगों को इस समस्या से राहत मिल जायेगी.
RB News World Latest News