Breaking News

राजधानी दिल्ली में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला किया गया घटना के बाद घायल अवस्था में एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है। दरअसल दिल्ली के कालकाजी के गोविंदपुरी इलाके में देर रात एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते कई बार चाकू से वार किया गया। इस घटना के बाद आनन-फान में गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक का नाम साहिल है, जिसके दोस्तों ने पुलिस को कॉल करके इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद घायल साहिल को एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। बता दें कि इस तरह की यह कोई पहली या इकलौती घटना नहीं है। दिल्ली में आए दिन चाकूबाजी जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

जाफराबाद में 2000 रुपये के लिए हत्या

बता दें कि इससे पहले उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक स्थानीय निवासी ने 2,000 रुपये के कर्ज को लेकर हुए विवाद के बाद 23 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके बड़े भाई तथा उसके पिता को घटना के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि यह घटना देर रात 12.10 बजे हुई जब फरदीन ने आरोपी आदिल से उससे उधार लिए 2,000 रुपये वापस मांगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जाफराबाद थाने को चाकू घोंपने की एक घटना के संबंध में सूचना मिली और जेपीसी अस्पताल पहुंचने पर अधिकारियों को पता चला कि फरदीन को उसके पिता अस्पताल लेकर आए थे और उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।’’

पुलिस ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि फरदीन और उसका दोस्त जावेद एक गली के पास खड़े थे, तभी आदिल आया जिसने पहले उनसे 2,000 रुपये उधार लिए थे। जब फरदीन ने आदिल से अपने पैसे वापस मांगे तो आदिल कथित तौर पर आक्रोशित हो गया और उसने चाकू निकालकर दोनों युवकों पर हमला कर दिया। घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आदिल का भाई कामिल और उनके पिता शकील भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने आदिल को दोनों युवकों पर हमला करने के लिए उकसाया। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए।

About admin

admin

Check Also

ओडिशा: बालासोर जिले के एक कॉलेज की छात्रा ने शैक्षणिक संस्थान परिसर में खुद को आग लगा ली, 90 प्रतिशत तक जल गई, प्रिंसिपल और टीचर सस्पेंड

बालेश्वरः ओडिशा के बालेश्वर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *