Breaking News

राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में आज एक चार मंजिला इमारत ढहने से मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने और घायल होने की भी खबर है। बता दें कि मलबे से अभी तक 4 लोगों को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने बताया कि कई एजेंसियां बचाव अभियान में लगी हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह सात बजे एक इमारत के गिरने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों सहित कई टीम काम कर रही हैं।’’ वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पूर्ववर्ती AAP सरकार पर निशाना साधा और जानकारी दी कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कल भी गिरी थी इमारत

बता दें कि शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट के पास एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल यहां एक बिल्डिंग के गिरने की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर सूटकेस और तीरपाल की दुकानें थीं। इसके अलावा जहां ये बिल्डिंग गिरी है, उसके पास ही मेट्रो निर्माण कार्य भी चल रहा है। बता दें कि ये घटना शुक्रवार की रात करीब 2 बजे की है, जब बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि आजाद मार्केट के पास पुल मिठाई पर यह हादसा हुआ है। इस दौरान दुकान के नीचे खड़ा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकलकर्मियों की टीम पहुंची। इस दौरान दमकलकर्मियों ने एक 46 वर्षीय घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।

सदर बाजार में भी गिरी इमारत

बता दें कि एक दूसरे मामले में शुक्रवार को ही नई दिल्ली के सदर बाजार के मिठाईपुल इलाके में 3 इमारतें रात 2 बजे गिरी। जहां इमारत गिरी वहां दिल्ली मेट्रो टनलिंग का काम चल रहा था। यहां की इमारते पहले से ही असुरक्षित घोषित थी। 12 जून को कई इमारतों को खाली भी कराया गया था। बता दें कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस मामले में डीएमआरसी ने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएगी।

10 साल सरकार में रहे लोगों ने भ्रष्टाचार किया: कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने वेलकम इलाके में इमारत गिरने की घटना पर बयान देते हुए कहा कि अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। रेस्क्यू में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि गली महज 2 फीट चौड़ी है। उन्होंने कहा कि मकानों का निर्माण बेहद असुरक्षित तरीके से किया गया है, छोटी-छोटी पट्टियों पर कई-मंजिला इमारतें खड़ी कर दी गई हैं। ऐसा ही मामला पहले मुस्तफाबाद में भी सामने आया था। मिश्रा ने आरोप लगाया कि जो लोग पिछले 10 वर्षों से सरकार में थे, उन्होंने भ्रष्टाचार किया और ऐसे हादसों के लिए वही जिम्मेदार हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री गोपाल राय पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘हत्यारा’ बताया और कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

About admin

admin

Check Also

ओडिशा: बालासोर जिले के एक कॉलेज की छात्रा ने शैक्षणिक संस्थान परिसर में खुद को आग लगा ली, 90 प्रतिशत तक जल गई, प्रिंसिपल और टीचर सस्पेंड

बालेश्वरः ओडिशा के बालेश्वर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *