उन्नाव जिले की गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत बालूघाट चौकी क्षेत्र में दो दिनों पूर्व जान से मारने की नियत से पहले से योजनाबद्ध घात लगाए बैठे दबंगों ने एक युवक को पीट–पीट कर लहूलुहान कर दिया था जिस पर घायल युवक के पिता की तहरीर पर गैंगस्टर सहित गैंग के कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया,उसके बावजूद अभी तक एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाती है।वही पीड़ित परिजनों का कहना है कि इलाके में रहने वाले विनीत सिंह अपने प्रशासनिक दबदबे और पैसों के दम पर किसी पर भी आएदिन हमला करता रहता है।किसी की भी जमीन कब्जा कर लेता है।गंगाघाट कोतवाली में एक पुलिसकर्मी जो कि पीसी के पद पर पिछले 20 से 25 वर्षों से तैनात है वह विनीत सिंह का रिश्तेदार है जिसकी वजह से विनीत सिंह हर बार पुलिस कार्यवाही से बच जाता है।इस बार भी वहीं हो रहा है।विनीत सिंह ने अपने गैंग के लोगों के साथ कई बार गरीबों की जमीनों को भी कब्जा किया मगर फिर भी कार्यवाही नहीं हुई।जिससे विनीत सिंह श्री नगर निवासी के हौसले बढ़ते गए जिसका परिणाम यह हुआ कि एक युवक को गैंग के कई लोगों ने मिलकर मरणासन्न कर दिया और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस हर बार इनलोगों पर मुकदमा तो दर्ज कर लेती है पर गिरफ्तार नहीं करती जिससे इस गैंग के लोगों के हौसले बुलंद रहते हैं।यही कृत्य अगर पीड़ित परिजनों में से किसी ने किया होता तो पुलिस उसे कही से भी तलाश कर जेल भेज देती,विनीत सिंह का दबदबा होने के चलते पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।