क्वाड बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एक्सपोज कर दिया. यूएन हेडक्वार्टर में आतंकवाद से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है.
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत’ पर आयोजित एक प्रदर्शनी के उद्घाटन पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि यह प्रदर्शनी उन लोगों को आवाज देने का एक विनम्र लेकिन दृढ़ प्रयास है जो अब बोल नहीं सकते. उन लोगों को श्रद्धांजलि है जो हमसे दूर हो गए हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी आतंकवाद के कहर से तबाह हुए जीवन की याद दिलाती है.
#WATCH | New York | Speaking at the inauguration of the exhibition on The Human Cost of Terrorism at the UN Headquarters, EAM Dr S Jaishankar says, “…Terrorism is one of the gravest threats to humanity. It is the antithesis of everything that the UN stands for…When pic.twitter.com/6wq6X54dQU
— ANI (@ANI) June 30, 2025
जयशंकर ने कहा कि इस सभा के जरिए हम आतंकवाद के शिकार परिवारों और प्रियजनों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं. यह दर्द आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने की हमारी साझा जिम्मेदारी की जरूरतों की याद दिलाती है.
क्वाड देशों (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान) के विदेश मंत्रियों की बैठक कल यानी एक जुलाई को है. यह बैठक उस समय हो रही है जब पश्चिम एशिया और भारत के भीतर आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं. वे वैश्विक सुरक्षा चिंताओं को और गहरा कर रही हैं. एस जयशंकर भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वो अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों से द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे.
क्वाड बैठक में भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए जाने की संभावना है. भारत क्वाड के आगामी शिखर सम्मेलन की भी मेजबानी करेगा, जो इस साल के अंतिम तिमाही में आयोजित हो सकता है. इस बैठक को उस शिखर सम्मेलन की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.