गोपालगंजः कहते हैं न प्यार अंधा होता है। प्यार अंधा ही नहीं सामाजिक बंधनों को न मानने वाला भी होता है। ठीक ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज में सामने आया है। भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव में चार बच्चों की मां ने अपने चचिया ससुर से ही शादी कर ली। यह शादी पुलिसवालों की मौजूदगी में थाना परिसर में हुई। इस शादी की चर्चा गोपालगंज ही नहीं पूरे बिहार में हो रही है।
