बिग ब्रेकिंग उन्नाव
अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नया खेड़ा मजरा आटा बंथर निवासी सुभाष पुत्र राम आसरे दिल्ली के R K पुरम सेक्टर 1 में हुई हत्या
परिजनों का आरोप है कि सुभाष की शादी के कुछ समय होने के बाद ही सुभाष के (*साले*) *जितेंद्र, निशांत पुत्रगण सुरेंद्र प्रसाद उर्फ लाला* ये सब मिलकर सुभाष को आए दिन प्रताड़ित करते हैं और परिजनों का कहना है की सुभाष के सालों ने मिलकर *सुभाष* को दारू में जहर दे कर मार दिया गया जब सुभाष ने 11 जून 2025 को अपने घर पे भाई व मां से रो रो कर बताया कि मुझे यहां से बुला लो नहीं ये सब लोग मिलकर मुझे मरवा देंगे,,
उसके एक दिन बीत जाने के बाद 13 जून 2025 को दिल्ली पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि *सुभाष की बॉडी R K पुरम सेक्टर 1 पार्क में बॉडी पड़ी हुई है…* सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में दिल्ली पहुंचे तो सफदरगंज हॉस्पिटल में पहुंचे तो भाई को देख बेहोश हो गए क्योंकि भाई की बॉडी पूरी तरह से सड़ चुकी थी क्या ऐसा संभव हो सकता है कि एक रात में बॉडी सड़ जाए??
अभी तक दिल्ली पुलिस के द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया और पीड़ित का परिवार दर दर भटक रहा है न तो दिल्ली सरकार मदद
RB News World Latest News