गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की मांग धुल डाली। इसके बाद उसने पत्नी के प्रेमी से उसकी शादी भी करा दी। पीड़ित पति ने पत्नी के प्रेम-प्रसंग से परेशान होकर यह कदम उठाया है। उसने पत्नी के आशिक से उसकी मंदिर में पंडित एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करवा दी। शादी से पहले पति ने खुद पत्नी की मांग का सिंदूर हैंडपंप के पास बैठाकर पानी से धो डाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
14 साल पहले हुई थी शादी
दरअसल, पूरा मामला जिले के थाना खोड़ारे क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां दौलतपुर गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र की शादी 14 साल पहले करिश्मा से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा 12 साल का और एक बेटी 9 साल की है। पति हरीशचंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग पास के ही गांव के शिवराज चौहान से लगभग 9 महीनों से चल रहा था। पति का कहना है कि पत्नी ने पहले जहर देकर उसे जान से मारने की कोशिश की। उसका यह भी कहना है कि वह बेटे को दवा देकर सुला देती और दिन भर गायब रहती थी।
मंदिर में कराई प्रेमी से शादी
पति ने कहा कि जब मुझे इस पूरी बात के बारे में पता चला तो इसका विरोध भी किया। इसे लेकर एक बार थाने में सुलह भी हो चुकी है। इसके बाद भी पत्नी का रवैया सही नहीं हुआ। पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद उसने पत्नी से अलग रहने की बात कही है। पति का कहना है कि अब मैंने इसको छोड़ दिया है पत्नी से मुझसे कोई मतलब नहीं है। उसने कहा कि मेरा सारा जेवर इसके पास है और 9 साल की लड़की 12 साल का लड़का है जो मुझे मिल जाए। हालांकि पत्नी ने पति के आरोपों को निराधार बताया। उसने कहा कि ये सब जबरदस्ती हो रहा है।
RB News World Latest News