Breaking News

केदारनाथ के गौरीकुंड के जंगलों में लापता हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, दुर्घटना में सात लोगों की मौत की आशंका, कहां है गौरीकुंड, जहां हुआ हेलीकॉप्टर हादसा, केदारनाथ धाम से कितनी दूरी पर है ये जगह, जानिए

केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर वापस गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के नज़दीक धुरी खर्क के समीप क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में अबतक सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दुर्घटना की पुष्टि की है। घटना आज सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर आर्यन हेली एविशन का बताया जा रहा है। इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छः लोग सवार थे। गौरीकुंड में ऊंचाइयों के पास घास संग्रह करने वाली महिलाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद धुआं उठता देखा गया है।

उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन ने बताया कि, “देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हुआ था।’ उन्होंने बताया कि, “किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया है।”

सीएम धामी ने किया ट्वीट

जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।

दुर्घटना की सामने आई ये वजह

बताया गया कि तकनीकी समस्या और मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। दो मई को हिमालयी मंदिर केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से हेलीकॉप्टर क्रैश होने की यह पांचवीं घटना है। आज की घटना के बारे में बताया गाय है कि दिनांक 15.06.25  को समय लगभग 05:17 बजे आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर छह श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया था। रास्ते में मौसम खराब होने के कारण उक्त हेलीकॉप्टर के अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

हेलीकॉप्टर में ये लोग थे सवार
1.राजवीर-पायलट
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद
4.तृष्टि सिंह
5.राजकुमार
6.श्रद्धा
7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष

कहां है गौरीकुंड, जहां हुआ हेलीकॉप्टर हादसा, केदारनाथ धाम से कितनी दूरी पर है ये जगह, जानिए सबकुछ

आखिर कहां है गौरीकुंड?

जहां ये हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। आखिर वह जगह कहां है? केदारनाथ धाम से कितनी दूरी पर ये हादसा हुआ है? यहां पहुंचने का रास्ता क्या है? इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़े ये रिपोर्ट…

यहीं से शुरू होती है केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा

गौरीकुंड उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के रास्ते पर एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल और आधार शिविर है। गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक लगभग 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है। यह स्थान गौरी मंदिर (पार्वती देवी) और गर्म पानी के झरनों के लिए भी प्रसिद्ध है।

सड़क मार्ग से गौरीकुंड पहुंचने का रास्ता

देहरादून से गौरीकुंड की यात्रा लगभग 240 किलोमीटर की है। देहरादून से गौरीकुंड जाने के लिए पहले ऋषिकेश  फिर देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग तब जाकर गौरीकुंड आएगा। सड़क मार्ग से यात्रा में लगभग 8-10 घंटे लगते हैं, जो सड़क की स्थिति और मौसम पर भी निर्भर करता है।

गौरीकुंड से केदरानाथ मंदिर 16 KM की दूरी पर

गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। पैदल जाने में 6 से 8 घंटे लगते हैं। कुछ तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर सेवा भी लेते हैं। यहां की पहाड़ियां काफी खतरनाक हैं। काफी दुर्गम रास्ते से होकर लोगों पैदल केदारनाथ मंदिर तक गुजरना पड़ता है।

 

About admin

admin

Check Also

Banke Bihari Temple: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में ट्रस्ट बनाने के फैसले का कथावाचक रामभद्राचार्य ने विरोध कर सवाल उठाया कि जब मस्जिद या चर्च में ऐसा नहीं हो सकता तो मंदिर में क्यों?

प्रख्यात रामकथा वाचक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वृंदावन स्थित ठाकुर बांके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *