अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के वक्त BBC की पक्षपात पूर्ण रिपोर्टिंग पर ब्रिटेन की संसद में बवाल मच गया है। ब्रिटेन के एक सांसद ने अयोध्या मंदिर पर बीबीसी की ओर से हिंदुओं के खिलाफ गलत तथ्य पेश करने पर उसकी आलोचना की। सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि ऐसे मौकों पर बीबीसी को सही तथ्य पेश करना था। बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन के वक्त बीबीसी ने कहा था कि मस्जिद को तोड़कर राम मंदिर बनाया गया है। सांसद ब्लैकमैन ने कहा कि बीबीसी ने मस्जिद तोड़ने वाला तथ्य तो बता दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि 2 हजार साल पहले वह राम मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया था। दुनिया के सामने गलत तथ्य पेश करने पर ब्रिटेन की पार्लियामेंट ने बीबीसी की जमकर आलोचना की।
