Breaking News

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक और बड़ा अपडेट मिला, जाने

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अभी तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अब एक और बड़ा अपडेट मिला है. राजा की हत्या के चारों आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पत्नी सोनम के सामने ही राजा की हत्या की गई थी और इसके बाद शव को खाई में फेक दिया गया. इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता सोनम ही मानी जा रही है.

इंदौर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के चार आरोपियों ने अपराध कुबूल कर लिया है. इंडिया टुडे एक खबर के मुताबिक एसीपी पूनम चंद यादव ने कहा, ”आरोपियों ने न केवल हत्या की बात मानी है बल्कि यह भी खुलासा किया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी हत्या के वक्त वहीं मौजूद थी. उसने अपने राजा को मरते हुए देखा.”

एसआईटी शुरू करेगी जांच

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एसआईटी की जांच बुधवार से शुरू होगी. सोनम और अन्य आरोपियों को बुधवार को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी से पहले सभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा. इस दौरान स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) सोनम से सख्त पूछताछ शुरू करेगी. बाकी आरोपियों से शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ जारी है, ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

हत्या के सीन को रीक्रिएट करेगी पुलिस

पुलिस की तैयारी है कि क्राइम सीन पर जाकर हत्यारे और सोनम के साथ हत्याकांड का री-क्रिएशन कराया जाए. इसके अलावा, जहां-जहां किलर्स ठहरे थे, उन जगहों पर भी उन्हें ले जाकर उनकी शिनाख्त कराई जा सकती है. आरोपियों से पूछताछ में एसपी रैंक के दो वरिष्ठ अफसर, एक महिला अफसर और अन्य कुछ पुलिस अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी, जो हर बारीकी को समझने की कोशिश करेगी. मेघालय डीजीपी को हर दिन केस की ब्रीफिंग दी जाएगी.

घटनास्थल से मिले कई अहम सबूत

जांच में पुलिस को घटनास्थल से अहम सबूत भी मिले हैं. इनमें एक शर्ट, मोबाइल फोन के पार्ट्स, एक रेनकोट, हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार, किलर्स के खून से सने कपड़े और उनकी फिंगरप्रिंट शामिल हैं.

About Manish Shukla

Check Also

जम्मू: कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से राजबाग के जोध घाटी गांव में 4 लोगों की मौत जबकि 6 लोग घायल

जम्मू: कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। राजबाग के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *