Breaking News

शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका दौरा समाप्त किया, थरूर ने एक्स पर हिंदी में लिखी ये भावुक पोस्ट, ‘सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे…’

शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को अमेरिका दौरा समाप्त किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लांडाउ समेत कई राजनयिक एवं राजनीतिक नेताओं से मुलाकात कर पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को रेखांकित किया।

इसके साथ ही रविवार देर रात शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में भावुक पोस्ट लिखी है। इस पर थरूर ने एक कविता के माध्यम से लिखा कि जो हम से बन पड़ा, हमने किया, जो सच था, दुनिया ने जान लिया….’ थरूर ने एक्स पर लिखा,

‘सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे

जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे
जो हम से बन पड़ा, “अ वतन” हमने किया है
जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है’

समस्त सदस्यों की तरफ से मातृभूमि का और देश-विदेश में हिंदुस्तान प्रेमियों का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने कान खोल कर सुना और दिल खोल कर स्वीकार किया कि हम अहिंसा प्रेमी हैं मगर तब तक, जब तक कोई … जय हिंद!

 

थरूर के नेतृत्व में अमेरिका पहुंचा था प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की संपर्क पहल के तहत अमेरिका पहुंचा था। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था।

33 वैश्विक राजधानियों में गया ये प्रतिनिधिमंडल

यह प्रतिनिधिमंडल उन सात सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक था, जिन्हें 33 वैश्विक राजधानियों में भेजा गया था, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता के बारे में अवगत कराया जा सके।

3 जून को पहुंचा वॉशिंगटन

प्रतिनिधिमंडल 3 जून को अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन पहुंचा और तीन दिनों के दौरान ‘कैपिटल हिल’ में अमेरिकी सांसदों, विदेश नीति विशेषज्ञों, विचारक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, मीडिया एवं प्रवासी भारतीय समुदाय से मुलाकात की।

थरूर ने जेडी वेंस के साथ हुई मुलाकात को बताया- एक्सीलेंट

थरूर ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस से हुई लगभग 25 मिनट की मुलाकात को ‘एक्सीलेंट’ बताया। उन्होंने कहा, ‘वेंस ने पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की संयमित प्रतिक्रिया के प्रति समर्थन जताया।’

About Manish Shukla

Check Also

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में 60 दिनों तक लेजर बीम और ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया

नई दिल्ली:  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में 60 दिनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *