Breaking News

CBI: दिल्ली, पंजाब और मुंबई के लोकेशन में सीबीआई के अधिकारियों ने आईआरएस अफसर के कई ठिकानों पर छापेमारी की, IRS ऑफिसर समेत दो को किया गिरफ्तार, 25 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

25 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने IRS ऑफिसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अमित कुमार जो कि सिंगल इंडियन रेवेन्यू सर्विस 2007 बैच के IRS ऑफिसर हैं। अभी टैक्सपेयर सर्विस विभाग नई दिल्ली में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। सीबीआई ने इनको गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ ही एक प्राइवेट शख्स हर्ष कोटक को गिरफ्तार किया गया है।

45 लाख रुपये की मांग गई थी रिश्वत

रेवेन्यू विभाग से टैक्स में मदद के नाम पर शिकायतकर्ता से 45 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। इसमें से 25 लाख रुपए बतौर पहली किश्त लेते हुए दोनों को रंगे हाथों सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

लीगल मामलों में फंसाने की दी गई धमकी

शिकायतकर्ता को धमकी दी गई थी वो अगर पैसे नहीं देगा तो उसको लीगल मामलों में फंसा दिया जाएगा। साथ ही मोटी पेनाल्टी लगाए जाने की भी धमकी दी गई थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीबीआई को जानकारी दी और मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।

इन ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

सीबीआई ने IRS ऑफिसर और प्राइवेट शख्स के कई ठिकाने पर छापेमारी की। सीबीआई द्वारा ये छापेमारी दिल्ली, पंजाब और मुंबई के लोकेशन में की गई। इस दौरान सर्च ऑपरेशन किया गया। सीबीआई ने सबूत इकट्ठा करके घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

About Manish Shukla

Check Also

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में अफसरों द्वारा फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया, जाने

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *