Breaking News

ऑपरेशन शील्ड के तहत आज देश के 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मॉक ड्रिल होने जा रही, जानें ऑपरेशन शील्ड में क्या-क्या होगा? एनडीआरएफ, पुलिस, और अन्य एजेंसियां इसमें शामिल होंगी.

ऑपरेशन शील्ड के तहत आज यानी कि शनिवार (31मई) को देश के 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मॉक ड्रिल कराई जाएगी. प्रशासन की मानें तो इस दौरान सभी लाइटें बंद रखनी होंगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं. इस दौरान ब्लैकआउट और सायरन बजाकर मॉक ड्रिल की जाएगी. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में मॉक ड्रिल होने जा रही है.

मॉक ड्रिल में कई एजेंसियां होंगी शामिल

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि आपातकालीन और महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर, आस-पास के नागरिक संवेदनशील क्षेत्रों और संवेदनशील बिंदुओं पर पूर्ण ब्लैकआउट उपाय लागू किए जाएंगे और हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे. ऑपरेशन शील्ड में एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य इमरजेंसी एजेंसियां भाग लेंगी. ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाना है. मॉक ड्रिल में नियंत्रित ब्लैकआउट का भी आयोजन किया गया.

प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है. इस ड्रिल से इमरजेंसी प्रोटोकॉल का रिहर्सल होगा और जरूरी कमियों को पहचाना जा सकेगा. आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, फायर सर्विस और अस्पताल इस दौरान पूरी तरह सक्रिय रहेंगे.

क्या है मॉक ड्रिल की टाइमिंग?

ऑपरेशन शील्ड के तहत होने वाली मॉक ड्रिल अमृतसर में रात 8 बजे से लेकर 8:30 बजे तक कराई जाएगी. चंडीगढ़ में भी रात 8 बजे से 8 बजकर 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा. हरियाणा सरकार ने कहा कि वह राज्य की आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सभी 22 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करेगी.

अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास शाम 5 बजे शुरू होगा. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने कहा कि वह राज्य की आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सभी 22 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करेगी. अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास शाम 5 बजे शुरू होगा. जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल समेत सभी आपात सेवाएं पूरी तरह से सुचारू रहेंगी.

About Manish Shukla

Check Also

Aaj Ka Rashifal 12 Aug 2025:-आज मंगलवार के दिन कैसा रहना वाला है आप का दिन जाने सभी राशियों का राशिफल

मेष राशि (Aries) आज आपको समझदारी और सतर्कता से आगे बढ़ना होगा आपके खर्च और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *