Breaking News

Gujarat By Election 2025: गुजरात उपचुनाव में प्रदेश की विसावदर और कड़ी विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान, उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही, हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

Gujarat By Election 2025: गुजरात में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश की विसावदर और कड़ी  विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान होगा. वहीं 23 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि आप भी दोनों ही दलों को टक्कर देने की बात कह रही है.

दरअसल, गुजरात की विसावदर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी पहले ही इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है, लेकिन इंडिया गठबंधन में आप की सहयोगी कांग्रेस ने कहा है कि वह उपचुनाव अकेले लड़ेगी.

तारीखों का ऐलान

निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार (25 मई) को जूनागढ़ विसावदर और मेहसाणा जिले की कड़ी विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की तिथि घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने जीत हासिल करने का भरोसा जताया है. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख दो जून है, जबकि नामंकन पत्रों की जांच तीन जून को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट 5 जून है.

दोनों सीटों पर जीतेंगे- बीजेपी
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विसावदर सीट से गोपाल इटालिया को उम्मीदवार घोषित किया है. मेहसाणा में पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि गुजरात की जनता कांग्रेस या किसी भी अन्य पार्टी को नकार देगी. उन्होंने दावा किया कि हम दोनों सीट पर हजारों वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल करेंगे.

कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल ने इस उपचुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी ने उपचुनावों की तैयारी काफी पहले ही शुरू कर दी थी. कांग्रेस ने दोनों सीट के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए पर्यवेक्षकों के एक पैनल की घोषणा की है.

इसलिए हो रहे उपचुनाव
गौरतलब है कि जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब तत्कालीन आप विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे, जबकि मेहसाणा की कड़ी सीट (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) बीजेपी विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद चार फरवरी से खाली है. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 161, कांग्रेस के 12, समाजवादी पार्टी का एक, आप के चार और दो निर्दलीय विधायक हैं.

गुजरात की कडी और विसवादार विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. दोनों ही सीटों पर 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

बता दें गुजरात की कडी विधानसभा सीट करसनभाई सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी. वहीं, विसवादार सीट से विधायक रहे भयानी भूपेंद्रभाई ने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब लोगों को अपने क्षेत्र के नए विधायक का इंतजार है, जो विधानसभा के विकास में योगदान दे सके.

महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा

उपचुनाव वाली कडी और विसावदर विधानसभा सीटों पर कुल 561 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. दोनों सीटों पर महिला वोटर्स की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्योदा है. विसवादार सीट पर 185 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई, जिनमें एक थर्ड जेंडर, 24 पुरुष और 160 महिलाएं शामिल हैं, जबकि मेहसाणा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कडी सीट पर 376 मतदाताओं की वृद्धि देखी गई, जिनमें 152 पुरुष और 224 महिलाएं हैं.

भूपेंद्र भयानी AAP छोड़कर BJP में आए
जानकारी के लिए बता दें कि कडी सीट तब खाली हुई जब साल 2022 में जीतने वाले बीजेपी विधायक करशनभाई सोलंकी का फरवरी में 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वहीं, विसवादर सीट तब खाली हुई जब आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक भूपेंद्र भयानी ने 2023 में पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया, जिससे गुजरात विधानसभा में पार्टी की सीटें घटकर चार हो गईं. अब विसवादार सीट पर आम आदमी पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया है.

आंकड़ों के अनुसार, कडी सीट पर अब कुल 2,89,746 मतदाता हैं, जिनमें 149719 पुरुष, 140023 महिलाएं और चार थर्ड जेंडर शामिल हैं. जूनागढ़ जिले की विसवादार विधानसभा सीट पर कुल 261052 मतदाता हैं, जिनमें 135597 पुरुष, 125451 महिलाएं और चार थर्ड जेंडर शामिल हैं.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: राजस्थान के जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने शादी करवाने के बहाने लाखों रुपए और चांदी के जेवरात ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Rajasthan: राजस्थान के जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने शादी करवाने के बहाने लाखों रुपए और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *