Breaking News

Rajasthan: राजस्थान के जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने शादी करवाने के बहाने लाखों रुपए और चांदी के जेवरात ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Rajasthan: राजस्थान के जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने शादी करवाने के बहाने लाखों रुपए और चांदी के जेवरात ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शादी तय करने का झांसा देकर पीड़ित से साढ़े चार लाख रुपये और 700 ग्राम चांदी के गहने हड़प लिए थे. जिसमें पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार इस संबंध में एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिलेभर में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना बिशनगढ़ के थानाधिकारी निम्बसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने यह कार्रवाई की और गुजरात के जोरापुरा निवासी आरोपी पोपट भाई माली को गिरफ्तार किया.

शादी करवाने के बहाने पैसे और गहने ठगे!

पुलिस के अनुसार मामले में बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के ऐलाना निवासी 66 वर्षीय तेजाराम पुत्र प्रभुजी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि गुजरात के बनासकांठा जिले के जोरापुरा भाडली निवासी पोपटभाई पुत्र खीमाजी माली ने अपनी पुत्री की सगाई पीड़ित के पुत्र सुरेश से करवाने का झांसा दिया. इस बहाने उसने तेजाराम से 4,70,000 रुपये और 700 ग्राम चांदी के गहने ले लिए. जब विवाह की तारीख तय करने की बात आई, तो आरोपी टालमटोल करने लगा और बाद में संपर्क से भी बचने लगा. पुलिस ने पीड़ित तेजाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

बनासकांठा में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पुलिस टीम ने जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की और सूचना संकलन के आधार पर गुजरात के बनासकांठा में दबिश देकर आरोपी पोपट भाई पुत्र खीमाजी जाति माली निवासी जोरापुरा, भाडली तहसील दांतीवाडा जिला बनासकांठा को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या उसने इसी तरह अन्य लोगों को भी धोखा दिया है? साथ ही ठगे गए गहनों और नकद राशि की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

जालोर जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की लेनदेन या वैवाहिक चर्चा से पहले पूरी जानकारी और सत्यापन अवश्य करें, ताकि इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से बचा जा सके.

About admin

admin

Check Also

Gujarat By Election 2025: गुजरात उपचुनाव में प्रदेश की विसावदर और कड़ी विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान, उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही, हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

Gujarat By Election 2025: गुजरात में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *