Breaking News

Bihar; Ayush Doctor Recruitment: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आयुष चिकित्सकों के लिए सुनहरा अवसर दिया, 2619 पदों पर भर्तियां होंगी, आवेदन करने के लिए 15 जून है अंतिम तारीख

Bihar Ayush Doctor Recruitment: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आयुष चिकित्सकों के लिए सुनहरा अवसर दिया है. राज्य के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष चिकित्सकों के रिक्त पदों पर बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 2619 पदों पर भर्तियां होंगी. यह बहाली संविदा के आधार पर होगी. वेतनमान 32 हजार है. बीते सोमवार (26 मई, 2025) से आवेदन शुरू हो गया है.

आवेदन करने के लिए 15 जून है अंतिम तारीख

आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सकों के लिए आवेदन लिए जाएंगे. कुल पदों में आयुर्वेदिक के लिए 1411, होम्योपैथिक के लिए 706 और यूनानी चिकित्सकों के लिए 502 पद रिक्त हैं. आवेदन बीते सोमवार 26 मई से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 15 जून 2025 शाम 6 बजे तक है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई

यह आवेदन ऑनलाइन होगा. अभ्यर्थी राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/ के “HUMAN RESOURCE” advertisement पेज पर प्रकाशित विज्ञापन पर क्लिक करके दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र में 10 वर्ष की छूट

आवेदन करने के लिए उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए. जनरल कैटेगरी में 37 वर्ष की आयु तक वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष, ईडब्ल्यूएस में महिलाओं के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए 42 वर्ष तक उम्र तय किया गया है. दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी गई है.

बता दें कि आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस (BAMS) की  डिग्री होनी चाहिए जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो. इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों का बिहार राज्य यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद बिहार में निबंधन होना जरूरी है.

About admin

admin

Check Also

Gujarat By Election 2025: गुजरात उपचुनाव में प्रदेश की विसावदर और कड़ी विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान, उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही, हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

Gujarat By Election 2025: गुजरात में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *