Haryana : हरियाणा के पंचकूला से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 7 लोगों द्वारा आत्महत्या करने की घटना ने सभी सदमे में हैं. पीड़ित परिवार के लोग देहरादून के रहने वाले थे.
हरियाणा के पंचकूला से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 7 लोगों द्वारा आत्महत्या करने की घटना ने सभी सदमे में हैं. सामूहिक रूप से आत्महत्या की यह घटना पंचकूला के सेक्टर 27 की है.
सूत्रों के मुताबिक एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या की है. सभी का शव पंचकूला के सेक्टर 27 स्थित एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला. पीड़ित परिवार के लोग देहरादून के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग कर्ज में थे औ और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे.