बर्बिस: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय डेलिगेशन की गुयाना के प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई है। डेलिगेशन से मुलाकात के बाद गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर मार्क एंथनी फिलिप्स (सेवानिवृत्त) ने कहा, ‘हम भारत की कंपनियों से निवेश का स्वागत करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में सहयोग बढ़ा है और यह बढ़ता रहेगा। हम भारत के सांसदों के दौरे का स्वागत करते हैं।’
आतंकवाद को लेकर कही ये बात
गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर मार्क एंथनी फिलिप्स (सेवानिवृत्त) ने आतंकवाद को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, ‘गुयाना आतंकवाद के किसी भी कृत्य की निंदा करता है। हमारा मानना है कि प्रत्येक राष्ट्र और लोगों को अपने देश में शांतिपूर्वक रहने का अधिकार है। हम कानून के शासन के पालन में विश्वास करते हैं।’
शशि थरूर ने क्या कहा?
गुयाना के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शशि थरूर ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं, जिन्होंने हमें रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया। गुयाना का 59वां स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। गुयाना के प्रधानमंत्री ने आग्रह किया कि हम रात्रिभोज के लिए आएं तो हम बहुत प्रभावित हुए। उनकी कैबिनेट के कई सदस्य भी मौजूद थे। हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की।’
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का भी सामने आया बयान
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘आज हमने गुयाना के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और इन दोनों ही महत्वपूर्ण बैठकों में, दोनों ने भारत के पक्ष में बात की है और ऑपरेशन सिंदूर का पूरा समर्थन किया है। गुयाना और भारत के बीच बहुत लंबे और बहुत महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंध हैं।’
उन्होंने कहा, ‘सभी कैरेबियाई देशों को मिलाकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसे CARICOM कहा जाता है, इसके संस्थापक सदस्य के रूप में गुयाना की बहुत बड़ी भूमिका है और गुयाना UNSC में एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भी काम करता है और वहां भी गुयाना भारत के पक्ष में बोलता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, गुयाना ने हर तरह से भारत का समर्थन किया है। जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, तो गुयाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सभी ने इसकी निंदा की और वे भारत की जवाबी कार्रवाई के समर्थन में भी खड़े हुए।’
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में भारत का संदेश देने के लिए गए हैं कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं और आतंकवादियों को करारा जवाब देने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं और हम यह संदेश पूरी दुनिया को देना चाहते हैं। आज हम गुयाना आए हैं। गुयाना और भारत के बीच बहुत गहरे संबंध हैं। जिस दिन गुयाना अपना 59वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, हम इसे गुयाना के लोगों के साथ मना रहे हैं, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है और मैं भारत के सभी नागरिकों की ओर से गुयाना के लोगों, गुयाना की सरकार और विशेष रूप से गुयाना के उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से भारत के साथ हैं।’