देवरिया: यूपी के देवरिया जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के माथापार गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना के बाद उसका भी शव रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद हुआ है। मामले के बारे में जानकारी जब मिली जब पति का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही थी तभी पता चला कि उसकी पत्नी का शव कमरे में पड़ा हुआ है। पत्नी के शव के बाद एक नोट भी मिला, जिसमें पति ने खुद के द्वारा पत्नी की हत्या करने की बात लिखी थी।
रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव
दरअसल, पूरा मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक महिला का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जबकि उसके पति का शव रेलवे लाइन के किनारे पाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान जितेन्द्र कुशवाहा निवासी माथापार के रुप में हुई है। वहीं मृतक की पत्नी का शव उसके घर के अन्दर बिस्तर पर पड़ा मिला। सलेमपुर पुलिस महिला आरक्षी, फॉरेंसिक टीम और नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची।
पत्नी के शव के पास मिला नोट
महिला आरक्षी द्वारा तलाशी लिए जाने पर शव में कपड़े के बीच में एक कागज का टुकड़ा प्राप्त हुआ, जिस पर मृतक जितेन्द्र कुशवाहा द्वारा लिखा गया था कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है इसमें किसी दूसरे का कोई हाथ नहीं है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बारे मे सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कागज के टुकड़े व अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लिया है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।