Breaking News

गोरखपुर|: पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, पुलिस ने समझा बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन वह बीवी पर कार्रवाई की मांग करता रहा.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक धोखे की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर एक युवक शनिवार को दोपहर बाद मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझा बुझाकर नीचे उतारने ने की कोशिश की लेकिन वह बीवी पर कार्रवाई की मांग करता रहा.

युवक ने बताया कि एक सप्ताह पहले अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन करने गया था. वहां से देर रात पत्नी के गोरखपुर स्थित मकान पर पहुंचा तो कमरे में बाहर से ताला लगा मिला. मकान मालिक से ताला खुलवा कर अंदर दाखिल हुआ तो पत्नी किसी अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली. जब दोनों से सवाल-जवाब किया तो पकड़ा गया युवक वहां से भाग निकला.

पति ने फिर पत्नी से इस बेवफाई के बारे पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई. लेकिन उसके बाद भी वह उसी युवक के साथ रहने लगी. आरोप है कि युवक ने पुलिस चौकी पर शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इससे आहत होकर शनिवार की दोपहर में अपने गांव के बगल गांव रामपुर बघौरा स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. टॉवर के पास भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची गोला पुलिस उसे समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया. काफी समझाइश के बाद युवक टॉवर से उतरा.

About admin

admin

Check Also

शिवपुरी की 19 साल एक युवती ने अपने पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मदद मांगी, झांसी में मुलाकात के बाद एक युवक से शिवपुरी के राजेश्वरी मंदिर में शादी के बाद फरार हो गया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर अपनी दादी के साथ पहुंची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *