राजस्थान के चुरू जिले में एक महिला व उसके तीन बच्चों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने रविवार को इस पूरे मामले की जानकारी दी।
तालाब और पानी की टंकी में मिले शव
पुलिस ने कहा कि जिले के बंधनाऊ दिखनादा गांव के रहने वाले सुभाष की पत्नी जेठी (25) और बेटी इशिका (5) के शव तालाब में मिले। वहीं, जेठी के बेटे संजय (2) और छोटी बेटी आरुषि (3) का शव पास ही पानी की टंकी में मिला।
चारों की तलाश में जुटा था पति
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में इस प्रकरण में महिला के पति की संलिप्तता सामने आई है और उसे हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जेठी का पति सुभाष शनिवार रात को चारों की तलाश कर रहा था और उसने परिवार के पड़ोसियों को इस बारे में सूचित किया था।
पति पर है हत्या करने का आरोप
पुलिस ने कहा कि महिला के भाई ने सुभाष पर जेठी और उसके बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया। सुभाष का आचरण भी संदिग्ध पाया गया और उसे हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि सुभाष ने अपनी पत्नी और बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला और फिर उनके शवों को फेंक दिया।