Breaking News

यूपी: शाहजहांपुर में संदिग्ध हालात में एक घर से महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया, पति ने अपनी पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में पैक कर दिया लेकिन…

यूपी के शाहजहांपुर में संदिग्ध हालात में एक घर से महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घबराया पति ने अपनी पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में पैक कर दिया था लेकिन तभी वहां पुलिस पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने महिला के मायके वालों को सूचना दी और फिर पति को हिरासत में ले लिया। घटना तिलहर थाना क्षेत्र की है जहां मोहल्ला पक्का कटरा निवासी अशोक कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सविता लोगों के घरों में कामकाज करती थी और बेटे के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा कर रही थी। उसका बेटा अमन ब्लड कैंसर से पीड़ित है

बेटे की बीमारी और पति की मारपीट से परेशान थी पत्नी

पुलिस के मुताबिक, बेटे की बीमारी और पति के दुर्व्यवहार से सविता परेशान थी। वहीं, पति अशोक ने बताया कि शनिवार की रात वह मोहल्ले में आई एक बारात देखने गया था। इसी बीच सविता ने दरवाजे के चौखट से दुपट्टा बांधा और फंदे से लटककर जान दे दी। बारात देखकर लौटे अशोक ने जब सविता को फंदे से लटका देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत सविता को फंदे से नीचे उतारा। पत्नी की मौत से घबराए अशोक ने बरेली में रह रहे अपने भाई अनिल को फोन कर घटना की जानकारी दी। उससे सलाह मांगी, लेकिन काफी देर तक जब कोई फोन नहीं आया तो डर की वजह से अशोक ने पत्नी के शव को सूटकेस में पैक कर दिया।

शव को ठिकाने लगाने की सोच रहा था पति 

इस बीच वह सविता के शव को ठिकाने लगाने के लिए ही सोच रहा था। तभी उसका भाई अनिल, सीओ तिलहर ज्योति यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में अशोक ने पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि महिला बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली थी। उसके मायके वालों को सूचना दे दी गई है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जांच में होगा मौत का खुलासा

सविता की बड़ी बेटी संध्या 14 साल की है। छोटा बेटा अमन आठ साल और रोहित तीन साल का है। सविता के बेटे अमन को ब्लड कैंसर है। इसको लेकर सविता काफी परेशान रहती थी। बेटे के उपचार में काफी रुपये लगा चुकी थी। कमाई से जो भी बचाती थी, उसे भी उसने बेटे के उपचार में लगा दिया था। आसपास के लोगों ने बताया कि उसका पति अशोक आए दिन उसके साथ किसी न किसी बात को लेकर मारपीट करता था। अशोक एक निजी बैंक के लिए वसूली का कार्य करता है। उसकी आदतों से सविता परेशान रहती थी। अब जांच में पता चलेगा कि अशोक ने हत्या की थी या सविता ने सुसाइड किया था।

About admin

admin

Check Also

स्वच्छ जल और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक ऐतिहासिक कदम उठा आईटी सिटी में 12 एमएलडी क्षमता वाले अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण को मंजूरी दे दी

स्वच्छ जल और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *