Eknath Shinde on Sanjay Raut Book: उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत की किताब पर सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी के नेता लगातार इस किताब पर इंक्वॉयरी की मांग कर रहे हैं. वहीं, अब शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का भी बड़ा बयान आया है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे खुद नरेंद्र मोदी का समर्थन करते थे और अब उन्हीं की पार्टी के नेता बाल ठाकरे की विचारधारा छोड़ पीएम मोदी पर आरोप लगा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनाई से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, ”बालासाहेब ठाकरे ने खुले आम नरेंद्र मोदी को सपोर्ट किया था. पीएम मोदी हिन्दुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले व्यक्ति हैं. वो जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब बाला ठाकरे ने उन्हें खुलेआम समर्थन दिया था, क्योंकि उन्हें पता था कि नरेंद्र मोदी एक देशभक्त हैं. वह राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाले नेता हैं, इसलिए राज्य और देश, दोनों को पीएम मोदी की जरूरत है. तब भी बाल साहेब ठाकरे को यह बात पता थी, इसलिए वे नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पीछे खड़े थे.”
‘नरेंद्र मोदी और बाल ठाकरे की विचारधारा एक’
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ”नरेंद्र मोदी जो करते हैं, खुलेआम करते हैं. छुप-छुप कर बंद दरवाजे के पीछे काम नहीं करते. आज देश को आगे बढ़ाने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किसने किया है? यह काम केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इसलिए बालासाहेब ठाकरे के विचार यही थे. उनकी भूमिका भी राष्ट्रभक्त की थी.”
‘बाल ठाकरे की विचारधारा छोड़ने का पाप किया’
शिवसेना यूबीटी के नेताओं पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”अब ये लोग क्या-क्या करते हैं? बालासाहेब ठाकरे की नकली आवाज निकालते हैं. बाल ठाकरे की विचारधारा छोड़ने का जो पाप इन लोगों ने किया है, वही उन्हें भुगतना पड़ रहा है. इसलिए ही इन्होंने ऐसी किताब निकाली..”
इतना ही नहीं, एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ”आज पूरे देश और दुनिया में पीएम मोदी के काम का नाम है. उन्होंने पहलगाम में बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले पाकिस्तान के आतंकियों से बदला लेने का काम किया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के एयरबेस तहसनहस कर दिए. पूरी दुनिया ने भारत की ताकत ‘ब्रह्मोस’ को देखा है.”
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, ”ऐसे प्रधानमंत्री, जिन्होंने पाकिस्तान को ललकारा कि गोली का जवाब गोले से देंगे, ऐसे व्यक्ति पर आप आरोप लगा रहे हैं. अरे, वो कहां और आप कहां? देश की जनता समझदार है और हमारे भारत के जवानों और प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है.”