Bihar Elections 2025: बीएसपी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बिहार में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने दावा कि पार्टी आने वाले चुनाव में बिहार में एक बड़ी ताकत बनकर आ रही है. बसपा बिहार में जहां भी जुल्म जातीय अत्याचार हो रहा है उन सब जगह पर पहुंच रही है.
‘बसपा हर गरीब शोषित के साथ खड़ी है’
उन्होंने कहा कि बिहार में बलात्कार और हत्या जहां-जहां भी हो रहा है, वहां हम लोग पहुंच रहे हैं. तमाम मुद्दों पर बसपा काम कर रही है. प्रदेश के अंदर गरीब समाज पर अत्याचार हो रहा है. उसको रोकने के लिए हम लोग ग्रामीण सभा भी करने जा रहे हैं. बिहार में महा जंगलराज कायम है, गुंडाराज कायम है, पूरी तरह क्राइम भरा पड़ा है. कोई सुनने वाला नहीं है. गरीबों के साथ आए दिन जुल्म हो रहा है. बसपा हर गरीब पीड़ित शोषित वर्ग के साथ खड़ी है.
वही प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह पर हमला करते हुए कहा कि सांसद दंभ भर रहे थे कि हम यह विकास करेंगे, वह विकास करेंगे, उद्घाटन करेंगे. अब हम सवाल करना चाहते हैं कि कहां है बक्सर के सांसद? बक्सर में थोड़ा सा पानी पड़ता है तो बक्सर डूब जाता है. आज तक कितने पुल का उद्घाटन उन्होंने किया, कितने रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन उन्होंने किया, कौन सी योजना का उन्होंने उद्घाटन किया. किसानों की समस्या उन्होंने खत्म की, कितने खेतों में पानी पहुंचा. इतना ही नहीं विधानसभा में भी जो विधायक हैं, उनको तो फुर्सत ही नहीं है. बक्सर के विकास के लिए.
बक्सर के विकास कहां से शुरू होगा. एनडीए के पास इसका रास्ता नहीं है और ना ही इंडिया गठबंधन के पास है. अगर रास्ता कोई बना सकती है तो वो सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही है. यहां पर सभी विधायक का वही हाल है. यहां के संसद का भी वही हाल है. यह सब लोग जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किए हैं, बक्सर को लूट करके बर्बाद करने का काम जानते हैं. आज तक किसी कॉलेज की स्थापना को लेकर एक कदम भी नहीं बढ़ा. बसों का परिचालन भी नहीं कर पाए.
नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा
बक्सर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर तालिबानी आदेश सरकार ने जारी किया है. वह सरकारी आदेश ही नहीं मनुवादियों का एक साजिश है. उनको रोकने का काम हम लोग करेंगे. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने तीन डिसमिल जमीन देने का वादा किया था. मगर आज भी हमारे लोग भूमिहीन हैं, क्यों नहीं उनको जमीन दी गई, क्यों नहीं कब्जा मिल पाया उन लोगों को. जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में दलित शोषित गरीब को जमीन दी गई, उसी तरह से बिहार में भी हमारी सरकार बनने पर उन गरीबों को जमीन देकर जीवन यापन की व्यवस्था की जाएगी.