Breaking News

अब्दुल्ला ने उरी में पीड़ित परिवारों से कहा, “सरकार की ओर से आपको मदद मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि आपके घर फिर से बन सकें.” पाकिस्तान के मंसूबों की पोली खोल

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हालात लगातार नाजुक बने हुए हैं. आतंकी हमले से आहत भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया तो पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ हमले किए. पर्यटन क्षेत्र पहले से नुकसान झेल रहा था और अब पाकिस्तान के हमले ने घाटी को काफी नुकसान पहुंचा दिया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जानबूझकर आम कश्मीरियों पर हमले किए गए

बारामूला के उरी के सलामाबाद में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “उरी, तंगधार, राजौरी और पुंछ में भी यही स्थिति है. हमारे नागरिक इलाकों पर हमले किए गए. यहां 2-3 दिन तक बेरहमी से नागरिक इलाकों में गोलीबारी हुई. ऐसा लग रहा था जैसे सीमापार से जानबूझकर कोशिश की जा रही थी कि ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को इसकी चपेट में लाया जाए.”

नुकसान का आकलन कर रहेः उमर अब्बदुल्ला

उन्होंने आगे कहा, “अभी सीजफायर हो गया है. फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में शांति बनी हुई है. हम प्रभावित सभी इलाकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हम गोलीबारी और हमले में हुए नुकसान का आकलन भी कर रहे हैं.”

पुनर्निर्माण में हरसंभव मदद का आश्वासन

नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी से आश प्रभावित लोगों को घरों के पुनर्निर्माण में हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरे लोगों का दर्द अत्यंत व्यक्तिगत है. उन्होंने उत्तरी कश्मीर में बारामूला के सलामाबाद, लगमा, बांदी और गिंगल सहित उरी के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

सीएम अब्दुल्ला के साथ उनके सलाहकार नासिर असलम वानी, उरी के विधायक सज्जाद उरी और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे. सीएम इन दिनों घाटी में स्थिति का जायजा लेने, लोगों को हुए नुकसान की जानकारी हासिल करने और उनका दर्द साझा करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

अब्दुल्ला ने उरी में पीड़ित परिवारों से कहा, “सरकार की ओर से आपको मदद मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि आपके घर फिर से बन सकें.” उन्होंने कहा कि उरी के लोगों ने कई बार दर्द सहा है, लेकिन लोग हर बार हिम्मत और दृढ़ता के साथ आगे बढ़े हैं.

About Manish Shukla

Check Also

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान बिहार में राजगीर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तलवारबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा ने पुरुषों की फॉइल टीम इवेंट में रोमांचक मुकाबले के बाद रजत पदक जीता

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान बिहार में राजगीर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तलवारबाजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *