Breaking News

UP पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकी हमले की अफवाहों के बारे में गलत सूचना फैलाने के आरोप में 40 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित राष्ट्र विरोधी और भ्रामक पोस्ट फैलाने के आरोप में 40 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हुई है।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की चौबीसों घंटे निगरानी 

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऑनलाइन झूठी या भड़काऊ जानकारी प्रसारित करने वाले व्यक्तियों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। अतिरिक्त महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश की कड़ी निगरानी में एक विशेष टीम पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है।

 पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादा हैं यूजर्स

पुलिस ने कहा कि ये अकाउंट जनता में दहशत पैदा कर सकती थी और भारतीय सेना के मनोबल को प्रभावित कर सकती थी। इनमें से अधिकांश अकाउंट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के यूजर्स द्वारा संचालित किए जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की हैं। इन सभी खातों को अब स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है।

अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर रख रही है। अधिकारी ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी पुलिस के आधिकारिक फैक्ट चेक हैंडल के माध्यम से किसी भी संदिग्ध मैसेज, फोटो या वीडियो की पुष्टि करें।

सोशल मीडिया के 40 अकाउंट्स के खिलाफ दर्ज की FIRसोशल मीडिया के 40 अकाउंट्स के खिलाफ दर्ज की FIR

इन सोशल मीडिया पर एफआईआर

1- love_youzindagi_002 (Instagram), 2- ROZAN ALI (Instagram), 3- Sajid Ali  (Facebook), 4- Ankit Kumar (Instagram), 5- Parvinda (Facebook), 6- आदित्य भैया सांसद बदायूं के नाम से बनाई गई फेक आई.डी. (Facebook), 7- sadiq999d (Instagram), 8- Krish Yadav  (Instagram), 9- Shran Choudhary (Instagram), 10- PRAGYA SHIVA VERMA (Instagram), 11- sonamsingh94068 (Instagram), 12- writerabhi_47 (Instagram), 13- up_83_aps (Instagram), 14- Rinki singh (Instagram), 15- Aamir khan 2693 (Youtube), 16- Guddu Baig (Facebook), 17- Jamat Ali (Facebook), 18- Sartaj Malik (Facebook), 19- Mohd Riyaz (Facebook), 20- vicky khan (Facebook), 21- Q͢u͢r͢e͢s͢h͢i͢ s͢a͢a͢b͢ (Instagram), 22- saddam Hassan (Facebook), 23- Ali Ahmadidreshi (Facebook), 24- shanu khan (Facebook), 25- Jishan Quresi (Facebook), 26- chhota imran khan (Facebook), 27- Sajjad Mo (Facebook), 28- Pushpendra choudhary (Facebook), 29- Afsar Ali Ghosi (Facebook), 30- rihanalvishab (Instagram),  31- shadab khan FB (Facebook), 32- Kamil Khan (Facebook), 33- Moed Khan (Facebook), 34- Akeel Khan (Facebook), 35- ali.baba_295 (Instagram), 36- Anish Khan (Facebook), 37- Mohd zaid (Instagram), 38- Rahis Ahmad (Instagram), 39- Sajid khan (Facebook), 40- हबीबुलला अंसारी (Facebook)

About Manish Shukla

Check Also

सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज पहली बार कैबिनेट और CCS बैठक, बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति, पहलगाम हमले की जांच पर अहम फैसले लिए जा सकते

नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ सीमा पर सीजफायर के बाद आज यानी कि बुधवार को पहली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *