Breaking News

Neha Singh: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने तीखा हमला किया, ‘क्योंकि वो मुसलमान हैं..?’

Neha Singh Rathore: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को अपनी बड़ी बहन बताया और कहा कि वो हमेशा मेरी बहन रहेंगी. उन्होंने सवाल किया कि उन्होंने कर्नल कुरैशी का आतंकियों की बहन सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि वो मुसलमान है. ये कितना भी नाटक कर लें लेकिन मुस्लिम से अपनी नफरत को छुपा नहीं सकते हैं.

नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर वीडियो शेयर कर बीजेपी नेता के बयान पर हमला किया. उन्होंने कहा- ‘कर्नल सोफिया क़ुरैशी मेरी अपनी बहन हैं…वो मेरी बड़ी बहन हैं…और हमेशा रहेंगी.’ उन्होंने आगे कहा, भाजपा नेता ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कहा है कि जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी तैसी कर दी. बेटियों का सिंदूर तो आतंकियों ने उजाड़ा था क्या कर्नल कुरैशी उनकी बहन है.

भोजपुरी गायिका ने साधा निशाना
नेहा ने सवाल किया कि “मैं पूछना चाहती हूं कि उसकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा बोलने की. एक आर्मी अफसर को इन्होंने आतंकियों की बहन सिर्फ इसलिए बोला क्योंकि वो मुसलमान है. उस नेता में इतना बड़ा बयान देने का हौसला कहां से आया. ये हौसला उन्हें उस महान नेता से मिला है जो मुसलमानों को पंचर जोड़ने वाला कहता है. ध्यान से सुनो भाजपा वालो कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी अपनी बहन है, मेरी बड़ी बहन है और हमेशा रहेगी.

उन्होंने कहा कि सच ये है कि बीजेपी के नेता सशक्त महिलाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाते. इनकी सोच इतनी छोटी है कि ये आज तक हिन्दू मुसलमान से आगे सोच ही नहीं पाए हैं. ये कितनी भी एक्टिंग कर लें लेकिन मुसलमानों से अपनी नफरत को छुपा नहीं सकते. इस नेता ने देशभर की महिलाओं के बल को तोड़ा है. आर्मी के मनोबल को कमजोर को कम किया है और सैन्य बलों में मौजूद महिलाओं को दुखी किया है.

बता दें कि विजय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि ‘जिन लोगो ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमनें उन्हीं कटे फ़टे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी तैसी करवा दी’ हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया और माफी भी मांगी है. वहीं भाजपा की ओर से भी उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई है.

 

About Manish Shukla

Check Also

पणजी: गोवा के श्री देवी लइराई देवी मंदिर में मची भगदड़ की घटना के मामले में जांच समिति ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी,जिम्मेदार कौन?

पणजी: गोवा के श्री देवी लइराई देवी मंदिर में मची भगदड़ की घटना के मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *