उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से लोकसभा सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर सवाल उठाए हैं.
नगीना सांसद ने एक वीडियो शेयर कर सीजफायर को लेकर भी टिप्पणी की. सांसद ने कहा कि- भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मई को हुए भारत-पाकिस्तान सीज़फायर का आज देश को संबोधित कर बखान कर रहे थे, और उधर पाकिस्तान अखनूर, सांबा जम्मू सहित सीमावर्ती इलाकों में अपने ड्रोन और यूएवी भेज रहा था. यह कैसा सीज़फायर है?
बता दें जम्मू कश्मीर स्थित सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं. समाचार एजेंसी ANI द्वारा 9.51 बजे दी गई जानकारी के अनुसार ड्रोन गतिविधि और वायु रक्षा गोलाबारी की पहली लहर के बाद, सांबा में पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई.
ANI के मुताबिक सेना के सूत्रों ने बताया कि तुलनात्मक रूप से, सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं. उनका मुकाबला किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है.
पीएम ने संबोधन में क्या कहा?
उधर, समाचार एजेंसी ANI के अनुसार भारत ने अमेरिका के दावे का खंडन किया. ऑपरेशन सिन्दूर शुरू होने के बाद, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को प्रधानमंत्री मोदी से बात की. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 8 मई और 10 मई को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से और 10 मई को NSA अजीत डोभाल से बात की. इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा.न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.