Breaking News

Nalanda: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नालंदा पहुंचे, कहा कि आज मैं उपमुख्यमंत्री हूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से, ‘भाग जाए माफिया वरना गया में पिंडदान…’

नालंदा: जिले के दीपनगर में कुशवाहा महासम्मेलन में सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब बिहार में शराब माफिया, बालू माफिया, भू माफिया संभल जाए वरना नेपाल भागे या गया में पिंड दान शुरू होगा, क्योंकि हमारे जाति में माफिया तो होता नहीं है. आज मैं उपमुख्यमंत्री हूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से हूं. वहीं, आरक्षण पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने सर्फ अपने परिवार वालो को आरक्षण दिया है.

सीतामढ़ी में भव्य मंदिर बनेगा- सम्राट चौधरी

सीता मंदिर को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोगो ने संकल्प लिया है कि सीतामढ़ी में भव्य मंदिर बनेगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि यदि आप लोग स्थनीय विधायक डॉक्टर सुनील और हमें नेता मानते है तो अंधा प्यार कीजिए, क्योंकि राजनीति में हमको तय करने दीजिए कि किससे दोस्ती करनी है और किससे दुश्मनी? सता को हमें आगे ले जाना है.

लालू यादव पर साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री थे तब नौकरी खा गए. आगे सम्राट चौधरी ने लोगो से आग्रह किया कि  2024 और 25 मे होने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार बनाए. बता दें कि शहीद जगदेव जयंती को लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सम्राट चौधरी यहां पहुंचे थे. कार्यकर्ता के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. वहीं, इस महासम्मेलन में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.

About admin

admin

Check Also

Haryana: हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति कर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी, योग जिम्नेजियम्स के जीर्णोद्धार के लिए बड़ा बजट

Haryana School Yog Sahayak: बचपन में डाली गई योग की नींव न केवल तन को स्वस्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *