Breaking News

मुंबई: के मलवणी क्षेत्र की 40 वर्षीय ब्यूटीशियन ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की, गिरफ्तार

Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 7 मई से सुर्खियों में है. इसको लेकर पिछले 5 दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है. हालांकि, सीजफायर के ऐलान के बाद से तल्खी में कमी आई है. इस बीच मुंबई के मलवणी इलाके की 40 वर्षीय ब्यूटीशियन को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कथित रूप से आपत्तिजनक सोशल मीडिया स्टेटस के आरोप में पुलिस गिरफ्तार किया है.

मुंबई पुलिस ने रविवार (11 मई) को एक अन्य मामले में सैन्य हमलों के बारे में कथित रूप से भारत विरोधी टिप्पणी पोस्ट करने के लिए कुर्ला क्षेत्र के निवासी 20 वर्षीय छात्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इससे पहले मुंबई पुलिस ने कथित रूप से आपत्तिजनक सोशल मीडिया स्टेटस के मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया था.

‘निर्दोष लोग चुकाते हैं गलत फैसले की कीमत’

महिला ने ऑपरेशन सिंदूर को खारिज करने के लिए एक अपशब्द का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप स्टेटस पर कहा था, “जब सरकारें लापरवाही से निर्णय लेती हैं, तो दोनों पक्षों के निर्दोष लोग इसकी कीमत चुकाते हैं, न कि सत्ता में बैठे लोग.”

पुलिस ने छात्र पर लगाए ये आरोप

मुंबई पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुर्ला के छात्र को उस समय गिरफ्तार किया गया जब पुलिस ने पाया कि उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत विरोधी पोस्ट अपलोड की थी.

दरअसल, भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस अभियान के तहत सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए ध्वस्त कर दिया था. उनके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. हालांकि, युद्ध विराम की घोषणा के बाद से माहौल में नरमी आई है.

 

About admin

admin

Check Also

सिंधुदुर्ग के मालवण किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की नई प्रतिमा स्थापित, कार्यक्रम के दौरान शिव आरती के साथ परिसर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयजयकार से गूंज उठा

Chhatrapati Shivaji Maharaj: मालवण किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *