Breaking News

Raipur: छठी कार्यक्रम से लौट रहे लोगों का ट्रेलर रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर एक ट्रक से भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत जबकि 12 लोग घायल

Raipur Balodabazar Road Accident: रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है जबकि 12 लोग घायल हैं. ये लोग बाना बनारसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस बात की जानकारी रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने दी है.

हादसे में जान गंवाने वाले 13 लोगों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया, “चटौद गांव से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बंसरी गांव गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस आ रहे थे. इसी दौरान रायपुर-बलौदाबाजार रोड के पास हादसा हो गया. कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं. सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.”

Raipur, Chhattisgarh: Raipur SP Lal Ummed Singh said, “… Some people from village Chataud had gone to Bana Banarasi to participate in the Chatthi program. They were returning after the program was over… During this, an accident happened near Raipur-Balodabazar

कैसे हुआ हादसा?
रायपुर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, चटौद गांव का एक परिवार बंसरी गांव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. लौटते समय खरोरा थाना इलाके के सारागांव के पास उनके ट्रेलर की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में चार बच्च और 9 महिलाएं शामिल हैं.

रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12.00 बजे हादसे की सूचना मिली थी. विधायक ने इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद तत्काल प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और घायलों को पास ही के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. 13 लोगों का निधन गया है. 11 से 12 लोग घायल हुए हैं. अगर उन्हें कोई आवश्यकता होगी तो तत्काल सहायता की जाएगी.

About admin

admin

Check Also

सिंधुदुर्ग के मालवण किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की नई प्रतिमा स्थापित, कार्यक्रम के दौरान शिव आरती के साथ परिसर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयजयकार से गूंज उठा

Chhatrapati Shivaji Maharaj: मालवण किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *