महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के ठाणे में भूमि विवाद में शिंदे गुट की शिवसेना के नेता पर गोली चलाने वाले बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था. शनिवार को उनकी कोर्ट में पेशी हुई जहां से उन्हें 14 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. बता दें कि बीजेपी और शिवसेना दोनों के महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार का हिस्सा हैं. ऐसे में इस गोलीकांड से लोग बेहद हैरान हैं.
बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड ने शिवसेना नेता महेश गायकवाड को गोली मार दी थी जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह गोलीबारी पुलिस स्टेशन में की गई थी. असल में गणपत और महेश जमीन विवाद सुलझाने के लिए पुलिस स्टेशन आए थे. तभी गणपत ने गोली चला दी. घटना के वीडियो में देका जा सकते है कि विधायक गणपत ने जैसे ही पिस्तौल से गोली चलानी शुरू की पुलिस स्टेशन में मौजूद लोग इधर-उधऱ भागने लगे ताकि वे अपनी जान किसी तरह बचा सकें.
वीडियो में कुछ लोग चेयर पर बैठे हैं और पिर अचानक से पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ शख्स उठता है और सामने बैठे लोगों पर दनादन गोलियां बरसाना शुरू करता है. क्योंकि कमरे की गेट लगी हुई थी तो तीन लोग दरवाजे की तरफ भागते हैं. इनमें से दो किसी तरह भागते हैं लेकिन एक दरवाजे के पीछे छुपने की कोशिश करता है जिसकी गोली चलाने वाला शख्स पिटाई करने लगता है. गोलियों की आवाज सुनकर बाहर से पुलिस और कुछ और लोग दाखिल होते हैं. पुलिस की टीम पीड़ित व्यक्ति को पीले रंग का कुर्ता पहने शख्स के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करती है. उधर, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. इस गोलीकांड पर विपक्ष हमलावर और वह डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग कर रहा है.